Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

GOOD NEWS: किसानों के लिए खुशखबरी किसानों की फसल खरीदी को लेकर कानून में संशोधन करने जा रही है शिवराज सरकार किसान समृद्ध होगा तो देश आत्मनिर्भर होगा

उज्जैन भोपाल। किसानों के लिए फिर शिवराज सरकार तोहफा देने जा रही है। मध्यप्रदेश सरकार किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिले और कृषि उपज मंडियों में उन्हें तुलावटी और हम्माली न देने के लिए कानून में संशोधन करने जा रही है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने उज्जैन में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि किसानों को अब उनकी फसल का मर्जी का रेट मिलेगा और मंडी में लाई जाने वाली फसल में अब उन्हें तुलावटी और हम्मली नहीं देनी पड़ेगी। जिस प्रकार  वेयरहाउसो पर सरकार किसान से उनकी फसल की खरीदी करती है और तुलावटी और हम्माली किसानों से न लेकर सरकार देती है। कृषि उपज मंडियों में अभी इस व्यवस्था में किसान और व्यापारी आधा-आधा देते थे। लेकिन अब व्यापारी ही तुलावटी और हम्माली देगा। व्यापारी एसोसिएशन से सरकार की चर्चा हो चुकी है। शीघ्र ही संशोधन आदेश जारी किए जाएंगे।कृषि मंत्री एवं किसान नेता पटेल ने कहा कि किसान अपनी फसल अब घर से भी बेच सकेगा। ऐप के माध्यम से वह अपनी फसल अपनी मर्जी के दामों पर बेचेगा । किसान को हम पीएम  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एमएसपी वाला नहीं एमआरपी वाला किसान बनाएंगे। किसान आम की फसल का उसको उचित दाम मिलेगातो किसान वर्ग  समृद्ध होगा। किसान जब समृद्धशाली होगा तो देश आत्मनिर्भर बनेगा ।

Post a Comment

0 Comments