निम्बाहेड़ा 25/9/2022 नगरपालिका द्वारा 26 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे 10 दिवसीय राष्ट्रीय दशहरा मेला को लेकर राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री व मुख्य मेला कमेटी के सरंक्षक उदयलाल जी आंजना ने रविवार को मेला स्थल का निरीक्षण किया एवं मेले के प्रति आम जनता के उत्साह को देखते हुए समस्त तैयारियों को समय पूर्व पूर्ण कर सुव्यवस्थित भव्य मेला आयोजित करने को लेकर दिशा निर्देश प्रदान किए। आंजना ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों से मेलावधि के दौरान की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था व कानून व्यवस्था की जानकारी ली एवं पुख्ता इंतेज़ाम करने के निर्देश दिये नगरपालिका व मेला समिति अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शारदा ने उन्हें पालिका द्वारा की जा रही समस्त तैयारियों की जानकारी प्रदान कर आश्वस्त किया कि दूर दूर तक अपनी अनूठी पहचान बनाए रखने वाले नगर के इस ऐतिहासिक मेले की भव्यता में व व्यवस्थाओं में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। दुकान आवंटन समिति के संयोजक रविप्रकाश सोनी ने मंत्री आंजना को दुकानों व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी एवं मीरा रंगमच संयोजक मनोज पारख ने उन्हें मेला के मनोरंजन हेतु मीरा रंगमच पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी इस अवसर पर पालिका उपाध्यक्ष व मुख्य मेला कमेटी सदस्य परवेज़ अहमद, सलीम अब्बासी, अतीक खान, सौरभ कुमार जिंदल, माणकलाल साहू, जावेद खान, डॉ.रश्मि वैष्णव, मुकेश मेघवाल, आज़ाद देवी नागौरी, अक्षय मारू, प्रदीप पोरवाल, शबाना खान, शमशु कमर मंसूरी, फिरदौस बी, मोहम्मद कुरैशी सदस्य नीलोफर मेव, रुचि बाहेती, भानुप्रताप सिंह, सदस्य नितेश लोट, राजेश सांड, खेमराज मेघवाल, सदस्य तबस्सुम शाह, मुफीद खान, ओमप्रकाश शर्मा, राधकिशन गवारिया, ओमप्रकाश बाहेती, खेमराज कुमावत, अनिता जाट आदि मेला समितियों के पदाधिकारीगण, सदस्यगण सहित डिप्टी सुभाष चौधरी, थानाधिकारी कैलाश सोनी, ख़ालिक खान, बाबू खा मेव सहित पालिका अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
0 Comments