नीमच। मनासा तहसील के गांव बावड़ा मे गत दिनो चारभुजा मदिर पर रामधुन आयोजन के पश्चात शोभायात्रा निकाली गई थी। उक्त आयोजन का समाचार नीमच हेडलाइंस के मनासा संवाददाता मंगल गोस्वामी द्वारा प्रकाशित किया गया था इस आयोजन मे जिन कार्यकर्ताओ ने जागरूकता मे काम किया उनका नाम लिखा गया था। लेकिन गाव के ही कुछ विवादित प्रवर्ती को लोग जिनमे रमेश पिता जयनारायण पाटीदार, गोपाल पाटीदार, संजय पाटीदार, हरिशकर पाटीदार ने मिलकर दिनांक 25/09/2022 की रात्री में लगभग 9: 30 बजे गांव के मुख्य चौराहे पर नवरात्रि आयोजन हेतु समस्त गांववासी इकट्ठे हुऐ थे, उस दौरान पत्रकार मंगल गोस्वामी भी वहा पहुँचे और नवरात्री आयोजन हेतु चर्चा की गई। इसके पश्चात रमेश पिता जयनारायण पाटीदार, गोपाल पाटीदार, संजय पाटीदार, हरिशकर पाटीदार, चारो ने ग्रामीणो के सामने रंजिश पुर्वक यह कह कर विवाद किया की गत दिनो गांव मे चारभुजा रामधुन की शोभायात्रा निकाली उस खबर मे हमारा नाम क्यो नही दिया। पत्रकार मंगल गोस्वमी ने कहा आयोजन पुरे गाव के सहयोग से हुआ था ओर जिन्होंने समयदानी के रूप मे काम किया उनका नाम दे दिया पुरे गाव का नही दिया जाता है। इतना सुनते ही उक्त लोगो ने गन्दी गन्दी गालीया देकर बोले की अब आगे से गांव की कोई भी खबर न्युज चैनल अखबार मे प्रकाशित नही करना। अन्यता तुझे जान से खत्म कर देंगे। तुम्हे मालूम नही हमारी सेटिग उपर तक है हमारा कोई कुछ नही कर सकता। उक्त आरोपी गण आए दिन गांव में लड़ाई झगड़े करते रहते हैं एवं बेवजह की दादागिरी करते रहते हैं इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्रकार मंगल गोस्वामी ने आज मनासा थाने पर एक लिखित शिकायत आवेदन पत्र मनासा थाना प्रभारी के एल दांगी को दिया एवं उचित कार्यवाही की मांग की। पत्रकार गोस्वामी ने बताया की इन्ही लोगो ने एक माह पुर्व गांव मे विवाद करते हुऐ गरीब महिला व उसके पुत्र के साथ भी मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट मनासा थाना में अपराध क्रमांक 445/2022 धारा मे दर्ज है। पत्रकार गोस्वामी ने मनासा थाना प्रभारी को यह भी बताया कि उक्त आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं एवं किसी भी प्रकार की कोई घटना कार्य कर सकते हैं इस मामले में कठोर कार्यवाही होना अति आवश्यक है।इनका कहना :- पत्रकार मंगल गोस्वामी ने आज बावडा गांव के कुछ लोगों के खिलाफ शिकायती आवेदन पत्र दिया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया है जांच के पश्चात विधिवत कार्यवाही की जाएगी।- के एल दांगी थाना प्रभारी मनासा
0 Comments