चीताखेडा-26सितंबर चीताखेडाडा गांव में काराबावजी चौक पर आयोजित गरबा महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे उस दौरान माली मौहल्ले में माली समाज के शिव मंदिर पर भोले नाथ के दिव्य दर्शन करने पहुंचे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांरदाबाई धनगर प्रतिनिधि मदनलाल धनगर जहां उपस्थित माली समाज के वरिष्ठ जनों एवं कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। उपस्थित समाजजनों को नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। चर्चा के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष शारदा भाई धनगर प्रतिनिधि मदनलाल धनगर कहां की मेरे होते हुए जनपद पंचायत में किसी भी अधिकारी को किसी भी कार्य के लिए रिश्वत देने की जरूरत नहीं है अगर कोई लेता है तो मुझे जानकारी दें। गरबा पंडाल में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर और अध्यक्ष प्रतिनिधि मदनलाल धनगर, सरपंच संघ जिला उपाध्यक्ष दिलीप पुरोहित, लालसिंह रावत नरसिंहपुर, अनिल धनगर शामगढ़,गरबा महोत्सव समिति अध्यक्ष शांतिलाल जैन, रजनीश दक, पूर्व सरपंच माली समाज अध्यक्ष पटेल नंदराम माली , पत्रकार श्यामसिंह सिसौदिया ने मां जगदम्बा की आरती कर 9दिनों तक चलने वाले गरबा महोत्सव का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन मौजूद थे। इस अवसर पर गरबा उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों को साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन मंडी समिति के पूर्व सदस्य राजेंद्र सिंह तोमर ने किया नवरात्र के पहले ही दिन सजे-संवरे आकर्षक गरबा पंडाल में दो वर्षों बाद खनकी डांडिया की खनक।आराधिकाओं ने बड़े ही उत्साह से गरबा नृत्य किया। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
0 Comments