Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

विद्युत पोल पर काम करने के दौरान हुई थी कर्मचारी की मौत, लापरवाही करने वाले इस ठेकेदार पर हुई कार्यवाही


मंदसौर के नयाखेड़ा में 3 सितंबर को विद्युत पोल पर काम कर रहे दो कर्मचारियों को करंट लग गया था। जिसके कारण एक कर्मचारी की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने अब मृतक के भाई की शिकायत पर एमपीईबी के विद्युत ठेकेदार पर मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक ठेकेदार नरेंद्र बसेर पर धारा 304 ए के तहत नई आबादी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने एफआईआर में पोल पर काम के दौरान दशरथ पिता जुझारलाल मीणा उम्र 32 वर्ष को सुरक्षा के लिए हेलमेट, रबर के दस्ताने, रबर के जूते और सेफ्टी बेल्ट नही देने के चलते एफआईआर दर्ज की गई है यह था मामला मंदसौर के नयाखेड़ा में 3 सितंबर की सुबह एक हादसा हो गया था। इस हादसे में बिजली के पोल पर काम कर रहे दो मजदूर करंट की चपेट में आ गए थे । इनमे से एक मजदूर की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक मजदूर करंट का झटका लगते ही नीचे गिरकर घायल हो गया था। करंट लगने के बाद काफी देर तक मजदूर दशरथ का शव बिजली के पोल पर ही लटका रहा था। विचलित कर देने वाले इस दृश्य को देख हर कोई हैरान रह गया था। बाद में क्रेन की सहायता से मृतक दशरथ के शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया था ग्रामीणों ने सवाल उठाते हुए की थी आर्थिक सहायता की मांग मृतक के ग्रामीणों ने बताया था की मृतक दशरथ और उसका साथी कन्हैयालाल एमपीईबी के इलेक्ट्रिक ठेकेदार नरेंद्र बसेर के अंडर सहयोगी के रूप में काम कर रहे थे। उन्होंने  सवाल उठाया था की, कार्य के दौरान अचानक लाइट कैसे चालू हो गई इसकी जांच होना चाहिए। साथ ही मृतक की गर्भवती पत्नी को भी आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए।

Post a Comment

0 Comments