निम्बाहेडा / जे.के.सीमेन्ट समूह के पूर्व प्रबंध निदेशक.स्व यदुपति सिंघानिया पूर्व चेयरमेन एवं प्रबन्ध निदेशक के 70 वें जन्म दिवस के अवसर पर गोमाबाई नैत्रालय ,नीमच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन शिविर आज प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक स्थान : आर. टी.सी.परिसर जे.के.सीमेन्ट वर्क्स निम्बाहेड़ा मे आयोजित किया जाएगा जे.के. सीमेंट वर्क्स के यूनिट हेड आर.बी.एम. त्रिपाठी ने बताया कि शिविर में सभी नेत्र रोगियों की नजर ,चश्मे ,कालापानी ,मोतियाबिन्द आदि की जाँच निःशुल्क की जायेगी। परिक्षण पश्चात ऑपरेशन योग्य मरीजों के मोतियाबिन्द ऑपरेशन लेंस प्रत्यारोपण सहित गोमाबाई नेत्रालय नीमच में निर्धारित दिनांक को निःशुल्क किये जायेगे। ऑपरेशन के लिए भर्ती मरीजों के खाने पीने की सभी व्यवस्थाएं एवं मरीज के साथ एक सहायक की सभी व्यवस्था जे.के. सीमेन्ट वर्क्स , निम्बाहेड़ा द्वारा की जावेगी। मरीज को नेत्रालय पहुंचाने व वापस लाने की व्यवस्था जे.के. सीमेन्ट निम्बाहेड़ा द्वारा निःशुल्क रहेगी । ऑपरेशन के पश्चात् प्रथम परीक्षण व एक सप्ताह व दूसरा परीक्षण एक माह बाद शिविर स्थल पर किया जायेगा। ऑपरेशन हुए मरीजों को नजर के चश्में गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा निःशुल्क दिये जायेगा।ऑपरेशन योग्य मरीजो के मोतियाबिन्द ऑपरेशन लॅस प्रत्यारोपण सहित नीमच में निर्धारित दिनांक को निःशुल्क किये जायेगे। शिविर में सभी नेत्र रोगियों के चश्में , कालापानी , मोतियाबिन्द ,नासूर आदि की बीमारी की जाँच निःशुल्क की जायेगी जे. के. सीमेंट के एच.आर. हेड प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि स्व.श्री यदुपति सिंघानिया के 70 वें जन्मोत्सव पर सामाजिक सरोकार के तहत कल प्रातः 10:00 श्री सेवा संस्थान के माध्यम से अस्पताल में मरीजों को निशुल्क भोजन एवं सुरभि क्लब द्वारा बेबी कीट वितरित किए जाएंगे। इसी क्रम में बस स्टैंड पर स्थित इंदिरा रसोई में गरीबों को निशुल्क खाना खिलाया जाएगा तथा गौशालाओं में गौमाता को हरा चारा एवं गुड़ खिलाकर गौ सेवा की जाएगी ।
0 Comments