Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त के दौरान 14 स्थायी वारंटी गिरफ्तार

नीमच पुलिस अधीक्षक नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा जिलें के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को कॉम्बिंग गश्त कर गश्त के दौरान अधिक से अधिक वारंटियों की धरपकड़ के निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक श्री पी.एस.परस्ते, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्री रामतिलक मालवीय एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मनासा सुश्री यशस्वी शिन्दे के मार्गदर्शन में जिलें के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा दिनांक 24.09.2022 की रात्रि कॉम्बिंग गश्त के दौरान वारंटियों की तलाश उनके निवास स्थान एवं अन्य संद्विग्ध स्थानों पर की जाकर 14 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर 16 वारंट तामील किये गये है 1. थाना मनासा के अपराध क्रमांक 464/2022 धारा 354 घ भादवि व पाक्सो एक्ट में फरार आरोपी कमल प्रजापति पिता विष्णु प्रजापति उम्र 21 वर्ष निवासी मनासा को गिरफ्तार किया गया 2. थाना मनासा के अपराध क्रमांक 468/2022 धारा 307 भादवि मे फरार आरोपी कमलेश पिता भौनीराम जी पाटीदार उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम अल्हेड थाना मनासा को गिरफ्तार किया गया 3. थाना मनासा के अपराध क्रमांक 341/2022 धारा 8/15/29/25 एनडीपीएस एक्ट में फरार रूपयें 5000/- के ईनामी आरोपी दयाल पिता खेमराज जाति गुर्जर उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम रावली कुडी (चेनपुरिया) थाना रामपुरा को गिरफ्तार किया गया 4. थाना मनासा के अपराध क्रमांक 71/09 धारा 323.294.506 भादवि एवं अपराध क्रमांक 102/12 धारा 506.504.323.336.34 भादवि में वांछित सजनीबाई पति गोपी बंजारा 70 वर्ष निवासी झिकरिया रुंडी का स्थायी वांरट तामील कराया गया 5. थाना मनासा के अपराध क्रमांक 99/2016 धारा 379 भादवि में वांछित मदन लाल पिता भागीरथ बावरी उम्र 23 वर्ष निवासी लोडकिया का स्थायी वांरट तामील कराया गया।
6. थाना मनासा के अपराध क्रमांक 452/2013 धारा 429 भादवि जगदीश पिता मांगी लाल बलाई उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बनी का स्थायी वांरट तामील कराया गया 7. थाना मनासा के अपराध क्रमांक 137/2009 धारा 323.294.506 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट में वारंटी भुआनी पति गणेश राम भील निवासी जुनामालाहेडा का स्थायी वांरट तामील कराया गया 8. थाना जावद के प्रकरण क्रमांक 489/2019 धारा 138 एनआई एक्ट में बापुलाल पिता पन्नालाल गायरी निवासी ग्राम सुवाखेड़ा थाना जावद का स्थायी वांरट तामील कराया गया 9. थाना जावद के प्रकरण क्रमांक 165/2018 धारा 138 एनआई एक्ट में तुफान पिता राधेश्याम रावत निवासी ग्राम धामनिया थाना जावद का स्थायी वांरट तामील कराया गया।
10. थाना नीमच सिटी के प्रकरण क्रमांक 01/17 धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट में फरार आरोपी कैलाश पिता गोपाल औड निवासी सुपड़ा थाना पिपलिया मण्ड़ी जिला मंदसौर का स्थायी वांरट तामील कराया गया 11.  थाना नीमच सिटी के प्रकरण क्रमांक 161/19 138 एनआई एक्ट में हुकमचंद उर्फ दुल्ला पिता पन्नालाल भील निवासी रातड़िया थाना नीमच सिटी का स्थायी वांरट तामील कराया गया 12. थाना नीमच सिटी के प्रकरण क्रमांक 2071/16 धारा 323, 294 भादवि में अजय पिता रमेशचन्द्र राठौर निवासी इन्द्रा नगर नीमच का स्थायी वांरट तामील कराया गया।
13. थाना नीमच सिटी के प्रकरण क्रमांक्र 37/17 धारा 138 एनआई एक्ट में गजेन्द्र पिता रामेश्वर दवे निवासी इन्द्रानगर नीमच का स्थायी वारंट एवं प्रकरण क्रमांक 3218/17 धारा 138 एनआई एक्ट में गिरफ्तारी वारंट तामील कराया गया 14. थाना नीमच सिटी के प्रकरण क्रमांक 299/15 धारा 341, 323, 294, 506 भादवि में मदनलाल पिता सुखलाल औड़ निवासी हमेरिया का स्थायी वांरट तामील कराया गया।

Post a Comment

0 Comments