रामपुरा। रामपुरा जिला नीमच मध्य प्रदेश में हज़रत हसन शाह वली सरकार का उर्स मुबारक मनाया गया और चादर शरीफ का शानदार जुलूस निकाला गया जो कि रामपुरा नगर के प्रमुख रास्तों से होता हुआ हसन शाह वली सरकार के रोजा़ ए मुबारक पर पहुंचा, जहां चादर पेश की गई और लंगर-ए-आम का भी एहतेमाम किया गया हसन शाह वली सरकार उर्स कमेटी की ओर से अंजुमन-ए-इस्लाम जमाअत रामपुरा के पदाधिकारियों, PFI नीमच जिला अध्यक्ष इमरान हुसैन तंवर, SDPI नीमच जिलाध्यक्ष इमरान हुसैन कुरैशी का दस्तारबंदी कर सम्मान किया गया। उर्स कमेटी ने प्रशासन का धन्यवाद करते हुए तहसीलदार महोदय एवं पुलिस अधिकारियों का भी फूलमाला पहनाकर सम्मान किया उर्स और चल समारोह की व्यवस्था की जिम्मेदारी उर्स कमेटी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर PFI के कार्यकर्ताओं ने निभाई, अनुशासित इंतज़ाम के चलते रामपुरा के अवाम ने PFI कार्यकर्ताओं को बहुत सराहा इस मौके पर आशिक हुसैन रंगरेज़, समीर भाई, उस्मान मंसूरी, मुशर्रफ भाई, सिद्दीक भाई, इमरान भाई, नईम भाई सेक्रेटरी, तालिब भाई और उर्स कमेटी के साथ इस्लाम जमाअत रामपुरा के तमाम जिम्मेदार और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Comments