कलेक्टर श्री गौतम सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोविड-19 से मृत्यु होने पर 395 मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ 97 लाख 50 हजार का भुगतान आज किया गया है। 395 मृतकों के परिजनों के खाते में सहायता राशि पहुंच गई है। जिला पंचायत सीईओ के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जितने भी पात्र व्यक्तियों को आवास प्राप्त हुआ है। इन सभी व्यक्तियों की सूची ग्राम पंचायत में चस्पा कर दी गई है सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत जितनी भी शिकायतें हैं उनका तुरंत समाधान करें। सभी विभाग काम पर ध्यान दें, काम के नाम पर सिर्फ समय बर्बाद ना करें। अगर काम नहीं हो पा रहा है, तो इसका स्पष्ट कारण बताएं। इसके साथ ही इंटर डिपार्टमेंट कोई भी अधिकारी या कर्मचारी शासकीय कार्य से अन्य विभाग में जाता है, तो अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उसका तुरंत काम करें न कि नवाबी अफसरशाही दिखाएं। बैंकों के प्रकरण निराकरण में लीड बैंक अधिकारी विशेष तौर पर ध्यान दें। बैंकों के प्रकरण निराकरण में बहुत ही चिंताजनक स्थिति है इस दौरान कलेक्टर ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के भ्रमण कार्यक्रम के संबंध में सभी जिलाधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि 8 मई को मुख्यमंत्री के मंदसौर भ्रमण आने का कार्यक्रम तय हुआ है। इसके संबंध में संबंधित सभी अधिकारी अपनी-अपनी व्यवस्थाओं की तैयारी करे। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, डीएफओ, अपर कलेक्टर सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।
0 Comments