Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

सहायक कलेक्टर श्री जैन एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री गर्ग ने किया चौकड़ी की उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण बंद पाए जाने पर चौकड़ी की उचित मूल्य दुकान सील


नीमच 11 मई 2022 जिला कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल के निर्देशन में बुधवार को तहसील मनासा की शा उचित मूल्य दुकान चौकड़ी का निरीक्षण सहायक कलेक्टर श्री हिमांशु जैन, डिप्टी कलेक्टर व खाद्य शाखा प्रभारी अधिकारी  सुश्री शिवानी गर्ग, तहसीलदार श्री मनोहर वर्मा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जितेंद्र नागर व विनोद नागौरे की संयुक्त टीम द्वारा किया गया दुकान से  राशन प्राप्त करने करने  वाले हितग्राहियों से राशन प्राप्ति के सम्बंध में जानकारी ली गई तथा कथन लिपिबद्ध किए गए ।
पूर्व सूचना के उपरांत भी उचित मूल्य दुकान चौकड़ी के सेल्समेन अनुपस्थित रहे व मौके पर दुकान बंद पाई जाने तथा विक्रेता अनुपस्थित पाए जाने पर दुकान को सील किया गया है।

Post a Comment

0 Comments