Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर आरटीओ विभाग की उदासीनता के चलते लंबी लग्जरी बसों की छत पर भारी मात्रा में लगेज लाया जा रहा है मंदसौर शहर में क्या बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है प्रशासन


मंदसौर शहर में लगातार कई वर्षों से प्राइवेट ट्रेवल्स संचालक अपनी बसों की छतों पर भारी मात्रा में लगेज मंदसौर से अन्य शहरों में और अन्य शहरों से मंदसौर ला रहे हैं l बावजूद इसके ना तो आरटीओ विभाग इन पर कार्रवाई करता है और नहीं जीएसटी विभाग मामला बस में बैठे यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा है l आए दिन इन बसों पर लोड हो रहे हैं माल के कारण हादसे होते रहते हैं और कई मासूम लोगों की जान जाती है l *क्या प्रशासनिक अधिकारी कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं  या फिर कार्रवाई ना करने के पीछे कोई राजनीतिक शक्ति इन्हें रोकती है l कारण जो भी हो इस तरह के संवेदनशील मामलों में जिला कलेक्टर को हस्तक्षेप करने की आवश्यकता हे ताकि सवारी बसों की छतों पर नियम विरुद्ध माल ढोने का काम रोका जा सके l बस की क्षमता से अधिक लोड बस में होने के कारण आए दिन बड़े हादसे हो रहे हैं इन्हें रोकने की जिम्मेदारी भी जिला प्रशासन की ही है l अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करेगा ?

Post a Comment

0 Comments