नीमच श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा] अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सुन्दरसिंह कनेश एवं नपुअ महोदय श्री राकेश मोहन शुक्ल के निर्देशन तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसोदिया के नेतृत्व मे वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत फरार स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार करने में महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त की । घटना का संक्षिप्त विवरणः- माननीय न्यायालय नीमच के प्रकरण क्रं. 693/2019, प्रकरण क्रं. 73/2021, प्रकरण क्रं. 75/2021 में फरार वारण्टी विनोद पिता हरिप्रसाद पाटीदार उम्र 35 साल निवासी ग्राम हर्कियाखाल थाना जीरन का फरार चल रहा था जिसका माननीय न्यायालय नीमच द्वारा स्थाई वारण्ट जारी किया गया था जो आज दिनांक को निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी जीरन के नेतृत्व में उनकी टीम के द्वारा उक्त स्थाई वारण्टी का वारण्ट तामिल कराया जाकर सफलता हासिल किया गया है स्थायी वारंटी का विवरण- प्रकरण क्रं. 693/2019, प्रकरण क्रं. 73/2021, प्रकरण क्रं. 75/2021 में फरार वारण्टी विनोद पिता हरिप्रसाद पाटीदार उम्र 35 साल निवासी ग्राम हर्कियाखाल थाना जीरन सरहानीय भूमिकाः- उक्त कार्यवाही मे सउनि रामपाल सिंह राठौर,प्र.आर. 60 प्रणव तिवारी, आर.245 गोपाल पाटीदार, आर. 430 धर्मेन्द्र सिंह, आर. 82 अमित भावसार, आर. 644 दशरथ जाटव का सराहनीय योगदान रहा ।
0 Comments