इंदौर - इंदौर के एमजी रोड़ थाना क्षेत्र के चिमनबाग क्षेत्र से एक दुल्हन शादी के मंडप से प्रेमी संग भाग गई । दरसअल उज्जैन से बारात इंदौर पहुँची थी । सब तैयारी हो चुकी थी दूल्हा भी घोड़ी पर बैठ चुका था । तभी दुल्हन मेकअप करवाने अन्नपूर्णा क्षेत्र में पहुँची थी जहाँ आरोप है कि वो उसके प्रेमी संग भाग गई । परिजन दुल्हन को तलाशते रहे लेकिन वो कई घन्टे बीत जाने के बाद भी नही मिली । दूल्हा भी कहा रुकने वाला था अपनी दुल्हन को पाने के लिए बारात लेकर एमजी रोड थाने पहुँच गया । जहाँ साफा बंधे तैयार खड़ा पुलिस से अपनी दुल्हन मांग रहा है । ये आने आप मे रोचक मामला है । पुलिस ने प्रकरण अन्नपूर्णा क्षेत्र का होने के नाते वही प्रकरण दर्ज करवाने की बात कही है ।
0 Comments