Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही अफजलपुर पुलीस ने अवैध कच्ची शराब के ठिकाने पर दबिश देकर 2 हजार लीटर महुआ लहान किया नष्ट बड़ी मात्रा में कच्ची शराब भी की जब्त


थाना अफजलपुर द्वारा बासाखेडी बाछडा डैरो में अवैध रुप से निर्मित 238 लीटर कच्ची शराब जप्त कर 100 प्लास्टिक की केनो में भरा 2000 लीटर सडा गला महुआ नष्ट किया मप्रशासन एवं पुलिस मुख्यालय मप्र भोपाल द्वारा शराब का अवैध रुप से निर्माणकर्ताओ विक्रय, संग्रहण एवं परिवहनकर्ताओ के विरुद्ध सतत् रुप से प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया हैं। जिसके तारत्म्य में जिला पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के निर्देषन में प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री महेन्द्र तारणेकर के पर्यवेक्षण में तथा अनुविभागीय अधिकारी मंदसौर ग्रामीण  श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अफजलपुर श्री कमलेश सिंगार द्वारा मुखबिर सूचना पर दिनांक 15.05.2021 को मय फोर्स टीम बनाकर बासाखेडी बाछडा डेरो में घेरा बंदी कर दबिश दी जहा से करीब 100 प्लास्टिक की केनो में भरा हुआ सडागला महुआ (लहान) को मौके पर नष्ट किया। इसके अतिरिक्त आरोपीगणो के कब्जे से पृथक पृथक 16 प्लास्टिक की केनो में भरी हुई 220 लीटर कच्ची शराब को जप्त कर आरोपीगणों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के 5 अपराध पंजीबद्ध किये गये। इसके अतिरिक्त थाना प्रभारी अफजलपुर द्वारा नेतावली फण्टे से रघुवीर पिता नेपाल सिह के कब्जे से 20 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की शराब जप्त की जो कि उसने बासाखेडी के मदन बाछडा से लाना बताया अपराध का विवरणः- 01 अप क्र 166/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट 02 अप क्र 167/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट 03 अप क्र 168/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट 04 अप क्र 169/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट 05 अप क्र 170/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट गिरफ्तार आरोपियों के नाम:-01 रविना पति दिलीप बाछडा उम्र 32 साल नि बासाखैडी 02 पिंकी पति रवि बाछडा उम्र 30 साल नि बासाखेडी 03 गीताबाई पति मदन बाछडा उम्र 45 साल नि बासाखेडी 04 अवंतिका बाई पति अनिल बाछडा उम्र 50 साल नि बासाखेडी 05 रघुवीर सिह पिता नेपालसिह राजपुत नि राणाखेडा फरार आरोपी:-01 राहुल पिता अनिल बाछडा नि बासाखेडी 02 मदन पिता शरमलाल बाछडा नि बासाखेडी 03 रवि पिता उत्तम बाछडा नि बासाखेडी जप्त अवैध कच्ची शराब:-  248 लीटर कच्ची शराब पुलिस टीम सराहनीय कार्य:- निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी अफजलपुर, उनि पीसी मालीवाड, सउनि केसी बहुगुणा, सउनि महेश सेगर, सउनि भेरुदास बैरागी, सउनि सुरेन्द्रसिह यादव, सउनि दिनेश राणा,  प्रआर 127 यादवेन्द्र सिह, प्रआर 264 गोपाल तनान, प्रआर 641 प्रेमनारायण, प्रआर 441 राकेश सोलंकी, प्रआर 684 जितेन्द्र, आर 924 अरुण मालवीय, आर इश्वर धाकड, आर 671 मयंक त्यागी, मआर 755 सुनिता नागदा, आर चालक 595 मोहन की सराहनीय भुमिका रही।

Post a Comment

0 Comments