निम्बाहेड़ा कोतवाली क्षेत्र के निवेदिता कॉलोनी में बीती रात एक सूने मकान में चोरों ने ताले तोड़ कर 10 तोला सोने के गहने और करीब दो लाख रुपए नगदी चुरा कर ले गए। मकान मालिक अपने परिवार के साथ पास के ही गांव में शादी समारोह में भाग लेने गए थे। सुबह जब लौटे तो चोरी का पता चला इसकी सूचना कोतवाली थाने में दी गई जिले में आखातीज में होने वाली शादियों के कारण कई घरों में गहने और नगदी भी रखे होते हैं। इसके कारण जिले में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है। महाराष्ट्र सांसद के पीए नेपाल सिंह नेडिया के माता-पिता ठाकुर भंवर सिंह नेडिया और सज्जन कुंवर निंबाहेड़ा नगर के निवेदिता कॉलोनी में अपने दो भतीजे और भांजी के साथ रहते हैं। लेकिन नेपाल सिंह भी निम्बाहेड़ा आए हुए थे। रविवार को सभी पास के ही गांव में शादी समारोह में भाग लेने गए थे। इस दौरान पीछे से बीती रात ठाकुर भंवर सिंह नेडिया के घर के ताला तोड़कर चोरों ने 10 तोला सोने के गहने, 2 किलो चांदी और करीब दो लाख रुपए नकदी चुराकर ले गए। सुबह जब परिवार घर लौटे तो देखा कि दरवाजे की कुंडी टूटी हुई है और अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। नेपाल सिंह ने कोतवाली थाना पुलिस को इस बात की सूचना दी। चोरों ने अन्य किसी सामान में हाथ तक नहीं लगाया। वहां लैपटॉप, मोबाइल, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान भी थे। मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया। इस दौरान पता चला कि इसी कॉलोनी के पास एक और सविता कॉलोनी में राम सुखवाल के मकान में भी चोरी का प्रयास किया था। राम सुखवाल भी शादी में गए हुए हैं लेकिन अपने दो किरायेदारों को ध्यान रखने का कह था। किरायेदारों ने बाहर से ताला लगाकर अंदर से कुंडा लगाकर पास के कमरे में सोने चले गए इसीलिए चोर चोरी नहीं कर पाए।
0 Comments