नीमच शहर के नए गांव टोल के समीप केंद्रय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम देर रात्रि करीब 9:30 बजे चेकिंग पॉइंट के दौरान गायत्री ट्रेवल्स की बस आरजे 09 पीए 7755 को रोका गया जिसमें दो तस्कर बैठे हुए थे जैसे ही तस्करों को भनक लगी तो तस्कर मौके से बस की खिड़की खुद कर फरार हो गए काफी देर तक नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने तस्करों का पीछा किया परंतु तस्कर हाथ नहीं लगे बस के अंदर मिले दो पिट्ठू बैग जिसमें अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा भरा हुआ था केंद्रय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है गयात्री ट्रैवल्स बस नीमच से जयपुर के लिए शाम 8:30 बजे रवाना हुई नयागांव टोल पार नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने बस की चेकिंग की बस के अंदर दो पिट्ठू बैग मिले जिसमें अवैध रूप से डोडा चुरा भरा हुआ था आखिर क्यों बस संचालक ने बिना देखे तस्करों को बस में बिठाया!आखिर क्यों बस संचालक ने तस्करों को बिठाया बस के अंदर अगर नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम बस संचालक और कर्मचारियों से पूछताछ करे तो हो सकता है बड़ा खुलासा
0 Comments