Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

धोखाधडी पूर्वक फाइनेंस ऋण शुदा वाहनों को अवैध रूप से विक्रय करने वाले गिरोह को वायडी. नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार


मंदसौर श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा धोखाधडी एवं फाईनेंस कंपनियो द्वारा ऋणशुदा वाहनो को अवैध रुप से बेचने वालो पर अंकुश लगाने के निर्देश पर कार्यवाही करते एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी , एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर श्री सतनाम सिंह के मार्गदर्शन तथा श्री जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी थाना वायडी नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि. गौरव लाड तथा उनि. विनय बुंदेला द्वारा बजाज फाईनेंस लिमीटेड कंपनी के लिखित आवेदन पर कार्यवाही करते हुए फाईनेंस कंपनियो से ऋणशुदा दो पहिया वाहनो को अवैध रुप से फाईनेंस कंपनी की शर्तो का उल्लंघन धोखाधडी पूर्वक करने वाले आरोपीगण विनोद पिता शंभुलाल खारोल उम्र 34 साल निवासी खारोल मोहल्ला नाहरगढ थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर म0प्र0 व हनीफ पिता हाफीज खाँ जाति मुस0 उम्र 40 साल निवासा मल बस्ती नई आबादी बिल्लौद थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर म0प्र0 को गिरफ्तार कर उक्त आरोपीगणो से विक्रय करने के उद्देश्य से छुपाकर रखी फाईनेंसशुदा कुल 06 मोटरसाईकिलो को जप्त किया एवं आरोपीगणो को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया । प्रकरण का अनुसंधान जारी है । थाना वायडी.नगर की टीम के अथक प्रयासो से उक्त गिरोह को पकडा गया जिससे इस प्रकार का अपराध करने वाले व्यक्तियो पर अंकुश लगाया जाना संभव है जप्तशुदा मश्रुका कुल 06 वाहन बिना नंबर की नई पल्सर यामाहा पसीनो (रेड), यामाहा पसीनो (फिरोजी) ,हीरो स्प्लेण्डर,प्लेटीना(बजाज),अपाची गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम 1 विनोद पिता शंभुलाल खारोल उम्र 34 साल निवासी खारोल मोहल्ला नाहरगढ थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर म0प्र0  2- हनीफ पिता हाफीज खाँ जाति मुस0 उम्र 40 साल निवासा मल बस्ती नई आबादी बिल्लौद थाना नाहरगढ जिला मन्दसौर म0प्र0 पुलिस टीम– निरी जितेन्द्र पाठक, उनि. गौरव लाड , उनि. विनय बुंदेला, का. प्रआर. 494 दिनेश धाकड, का. प्रआर.351 विरेन्द्र पुरोहित, आर. 360 पुष्कर धनगर, आर. 785 विमल व आर. 768 शौकिन तथा टीम वायडी.नगर का सराहनिय योगदान रहा

Post a Comment

0 Comments