एक निजी बस नीमच से भोपाल रैली में कार्यकर्ताओं को लेकर जा रही थी जहा जावरा के धाकड़ चौराहे के पास इंदौर से जयपुर जा रही कार से भिड़त हुई जिसमे कार ड्रायवर को गम्भीर चोट आई कार में 2 महिला सहित 6 लोग सवार थे जो इंदौर से जयपुर शादी में जा रहे थे वही बस में लगभग 35 लोग सवार थे जो नीमच से भोपाल रैली में शामिल होने जा रहे थे घटना की जानकारी मिलते ही हुसैन टेकरी चौकी प्रभारी कुलदीप डाबी मौके पर पहुचे ओर कार के ड्राइवर को जावरा सिविल अस्पताल भेजा इंदौर के परिवार को सुरक्षित दूसरी गाड़ी से रवाना किया गया
0 Comments