रतलाम बीड़ी के धुएं से किसी को एलर्जी हो और उसके मना करने पर भी कोई बीड़ी पी रहा है तो सावधान हो जाएं क्योंकि इससे उसकी जान भी जा सकती है। ऐसा ही मामला जिले के रावटी थाने के गांव रानीसिंग में सामने आया है। एक युवक ने दूसरे की महज इसलिए हत्या कर दी कि उसे बीड़ी के धुएं से एलर्जी थी और उसके सामने मृतक बीड़ी पी रहा था। मना करने पर भी बीड़ी पीने वाला नहीं माना तो गुस्से में उसके सिर पर लाठी और पत्थरों से हमला कर उसकी हत्या कर दी रावटी थाना प्रभारी डीएल दसोरिया ने बताया यह घटना जिले के रावटी थाना गांव रानीसिंग की शनिवार तड़के घटित हुई। रावटी थाने पर शनिवार की सुबह सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव रानीसिंग में एक व्यक्ति की हत्या हो गई है। इस पर थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान सुरेश जोशी पिता जेठालाल जोशी ५५ निवासी रानीसिंग के रूप में हुई है। हमलावर गांव का ही भगवानसिंह पिता चेनसिंह ५५ है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मौके का पंचनामा बनाकर शव को रावटी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। बताया जाता है कि मृतक और आरोपी दोनों ही मानसिक रूप से कमजोर थे।
0 Comments