Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

राजस्थान से अफीम लेकर आए दो युवक ग्राम पंचेवा में गिरफ्तार देवल दी के सप्लायर ने भेजी थी अफीम उसकी तलाश जारी


जावरा राजस्थान से अफीम लेकर मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में सप्लाई करने आए दो युवकों को सुखेड़ा चौकी पुलिस ने पंचेवा में गिरफ्तार कर लिया अफीम इन्हें देवल दी के सप्लायर ने दी थी अब उसकी भी तलाश जारी है पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है सुखेड़ा चौकी प्रभारी रघुवीर जोशी ने बताया कि मुखबिर सूचना पर पिपलौदा थाना प्रभारी दीपक कुमार मंडलोई ने टीम गठित की पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम पंचेवा में नौलखा चौराहे पर जाकर नाकेबंदी की राजस्थान तरफ से आए बाइक सवार आरोपी विक्रम उर्फ विकलाल पिता हीरालाल मीणा एवं रूपलाल पिता रामचंद्र मीणा दोनों निवासी टापरिया थाना अरनोद राजस्थान को हिरासत में लेकर पूछताछ की विक्रम की जेब से 400 ग्राम अफीम जप्त की है इसकी कीमत करीब ₹50000 है आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उन्होंने राजस्थान प्रतापगढ़ जिले के ग्राम देवल्दी निवासी इकबाल पिता चांद खां पठान ने दी थी और कहा था कि पंचेवा में जाकर बताए स्थान पर रुकना वहां एक व्यक्ति आएगा जिसे यह अफीम देना है बताए स्थान पर अफीम दें इसके पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने पकड़े आरोपी विक्रम व रूपलाल समेत इकबाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफ आई आर दर्ज की है चोकी प्रभारी जोशी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों को मंगलवार शाम कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया जबकि फरार इकबाल की तलाश में पुलिस टीम  भेजी है

Post a Comment

0 Comments