Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

दलोदा पुलिस ने 500 ग्राम अफीम सहित दों को किया गिरफ्तार दो अन्य आरोपी फरार


दलौदा पुलिस ने एक ट्रक से अवैध मादक पदार्थ करीब 500 ग्राम अफीम की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार  ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने महू नीमच रोड़ पर स्थित तहसील कार्यालय के सामने दबिश दी। इस दौरान एक ट्रक पीबी 13 बीबी 7598 को रोका गया । जिसमें छह सौ पच्चीस प्याज के कट्टों के बीच में छिपाकर ले जाई जा रही आधा किलो अफीम ट्रक से जब्त की मामले में यूपी और पंजाब के दो तस्करों को पकड़ा है, वही पूछताछ में इनके अलावा दो अन्य के नाम सामने आए है । जिनकी भी तलाश की जा रही है । गिरफ्तार आरोपी यह अफीम रतलाम जिले के बाजना के विकास भील से लाए थे, विकास ने सरसौद फंटे थाना दलौदा पर आकर इनको अफीम दी थी।गिरफ्तार आरोपियों द्वारा पंजाब पहुंचाया जा रहा था। पुलिस ने मामले में लखबीरसिंह पिता महहासिंह निवासी मुलावाल जिला संगरूर पंजाब और गोपाल पिता राधेश्याम याद निवासी लखमीपुर खीरी उप्र को गिरफ्तार किया है, वही दो अन्य आरोपी विकास भील निवासी बाजना जिला रतलाम व पंजाब के संगरूर निवासी हैप्पी सिंह के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

Post a Comment

0 Comments