Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच। भड़भड़िया निवासी आशीष नामक युवक ने लासुर गांव में सुसाइड किया है। यहां उसने नानी के मकान में फांसी का फंदा बनाया, और फिर अपनी जान दे दी।

नीमच। भड़भड़िया निवासी आशीष नामक युवक ने लासुर गांव में सुसाइड किया है। यहां उसने नानी के मकान में फांसी का फंदा बनाया, और फिर अपनी जान दे दी। जानकारी के अनुसार ग्राम भड़भड़िया निवासी आशिष पिता परसराम पाटीदार 25 बचपन से ही जावद थाना क्षेत्र के ग्राम लासुर में अपनी नानी केसरबाई के यहां रह रहा था। शुक्रवार-शनिवार की रात्रि आशिष ने लाइलोन की रस्सी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों और ग्रामीण आशिष को शनिवार की अलसुबह करीब 5.30 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके सुबह पीएम कर शव परिजनों को सौंपा गया। युवक द्वारा आत्महत्या करने का कारण फिलहाल अज्ञात है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की है। ब्यूरो रिपोर्ट ओनली टुडे न्यूज

Post a Comment

0 Comments