शामगढ़ ग्राम जमुनिया निवासी देवीलाल मीणा की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाकर हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने के संबंध में थाना शामगढ पर तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। ज्ञात रहे दिनांक- 12/12/ 2021 को ग्राम भेसोदामंडी में सामूहिक विवाह समारोह में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा लाठी-डंडों एवं हथियारो से लेस होकर समारोह में घुसकर उपस्थित जनसमुदाय पर लाठी-डंडों की बरसात की गई एवं कई लोगों को घायल किया गया और गोलीबारी की गई जिसमें हर सामाजिक कार्यक्रमों में अग्रणी रहकर समाजसेवा के रूप में ख्याति प्राप्त जमुनिया तहसील शामगढ़ निवासी देवीलाल मीणा को गोली लगने से उनकी असामयिक मृत्यु हो गई थी। उक्त कृत्य दिनदहाड़े भारी जनसमुदाय के बीच घुसकर किया गया जिसकी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी शामगढ़ घोरनिंदा करती है तथा मांग करती है कि शीघ्र ही मृतक देवीलाल के परिजनों को ₹5 करोड़ रुपये मुआवजा राशि स्वीकृत करने के साथ ही उक्त हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाकर दोषी व्यक्तियों जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश जायसवाल , मेलखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष करनसिंह रावत , नगर अध्यक्ष पंकज मुजावदिया ,कांग्रेस प्रत्याशी राकेश पाटीदार , प्रदेश प्रतिनिधि मनोज मुजावदिया, पवन पाण्डे, मोहन मालवीय , पवन पांडे , सदभावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष रजाक वारसी , संग्रामसिंह , शौक़त मंसूरी , फिरोज अगवान , नीलेश संघवी, बबलू मेव , रईस अब्बासी ,गोरा पठान ,राकेश सत्संगी , सुमित्रा देसाई , प्रसाशन से तेहसीलदार आरएल मुनिया , नायब तेहसीलदार प्रतिभा भांवर , थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति , सहित कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0 Comments