Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

खेल में शारीरिक व मानसिक विकास होता है:-श्री अहीर झांतला में पंचायत स्तरीय रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित


झाँतला:- खेल कोई भी हो हमें खेल को खेल भावना व  आपसी भाईचारे व अनुशासन के साथ खेलना चाहिए खेल को भी जीवन में हमें अहम स्थान देना चाहिए जिससे हमारे शरीर का शारीरिक और मानसिक विकास हो सके ग्रामीण क्षेत्र में कई प्रतिभाएं हैं लेकिन गरीबी, संसाधन, मैदान व गाइडेंस बताने वाला कोई नहीं होने से उनके अंदर छिपी हुई प्रतिभा आगे नहीं बढ़ती है ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए जो आवश्यकता होगी उसे हम पूरा करने का प्रयास करेंगे श्री अहीर ने आगे कहा कि आप अपना लक्ष्य बनाकर खेलो तो निश्चित ही सफलता मिलेगी ग्रामीण प्रतिभा जिला ,राज्य, राष्ट्रीय स्तर तक खेले ऐसी मेरी शुभकामनाएं व ग्राम झाँतला में ऐसा भव्य रात्रि कालीन पंचायत स्तरीय टूर्नामेंट आयोजित किया गया है इसके लिए आप सभी को धन्यवाद इस अवसर पर सिंगोली ब्लॉक अध्यक्ष बनवारी जोशी ने भी संबोधित कर खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर रतनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र मंडोवरा ,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दिनेश धनगर युवक कांग्रेस सिंगोली ब्लॉक अध्यक्ष बालकिशन धाकड़, महेश सुतार सिंगोली, राम लाल धाकड़ (बड़ावदा ), सुनील जैन, मनीष जैन, माणक जैन ,राजेश शर्मा ,श्रवण सेन ,एस के गुप्ता सुपरवाइजर झांतला मंचासीन थे स्वामी विवेकानंद समिति के विनोद धाकड़ (काका), राजेश धाकड़ ,संजय पटेल ,विशाल जैन, पूरन धाकड़, गोपाल , विष्णु सुथार ,निर्मल धाकड़, शिवलाल ठरना, भेरूलाल धाकड़, प्रदीप सुतार, बंटी सोनी समिति सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन अध्यापक जम्मू कुमार जैन ने किया ग्राम झाँतला  में पंचायत स्तरीय 12 दिवसीय रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट दूधिया रोशनी में आयोजित किया जा रहा है जिसमें मध्य प्रदेश व राजस्थान की कुल 32 टीमें भाग ले रही है प्रथम विजेता को 31000 रूपये उप विजेता  को 16000 पुरूस्कार दिए जाएंगे ज्यादा रन बनाने वाले को चांदी का बेट, ज्यादा विकेट लेने वाले को चांदी की बाल दी जाएगी ।कड़ाके की ठंड में रात्रि 7:00 बजे से 1:00 बजे तक मैदान में मैच आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों दर्शक मैच का आनंद लेकर अपनी ओर से अच्छी बैटिंग और बॉलिंग पर पारितोषिक भी दे रहे हैं

Post a Comment

0 Comments