Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

50 वर्ष पुराने रास्ते को किया बंद बंद करने वाला दबंग है ऐसा है ग्रामीणों का कहना सांठगांठ कर सरकारी भूमि पर चढ़वाया नाम ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की

पिपलोदा तहसील की ग्राम पंचायत पंचेवा में वहां के ग्रामीण जन द्वारा एक आवेदन अधिकारि को दिया गया था वही अधिकारी के आश्वासन के बाद इंतजार भी किया गया लेकिन लंबे समय गुजरने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हुआ आज तक जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है वहीं ग्रामीण जनों का कहना है कि यह रास्ता 50 वर्ष पुराना है जिस रास्ते पर एक पीपल का पेड़ भी है जिसे वर्ष में एक बार महिलाएं दशा माता का व्रत रखकर पूजा करने उसी रास्ते से जाती है जो कि दबंग द्वारा बंद कर दिया गया है जो कि एक आस्था का केंद्र भी है वही एक कृषक द्वारा बताया गया कि 4 माह पहले रास्ता बंद कर दिया गया है जिसका आवेदन पिपलोदा तहसील में दिया गया था रास्ता खुलवाने को लेकर लेकिन आज दिनांक तक रास्ता नहीं खुलवाया गया वह जब भी रास्ता खुलवाने की बात की जाती है तो तारीख पर तारीख दी जाती है वही गांव के लोगों द्वारा बताया गया है कि दबंग ने अपनी दबंगई से कब्जा कर रखा है और वही राजस्व अधिकारियों की सांठगांठ से पट्टा बनवाया गया है अगर इस भूमि की बारीकी से जांच की जाए तो समस्त भूमि से अतिक्रमण भी हट जाएगा और किसानों का उनका रास्ता भी मिल जाएगा जो कि लंबे समय से परेशान हैं तब की अधिकारी मौके पर आकर अपनी कार्यवाही भी करके चले गए लेकिन नहीं मिला तो इन लोगों को इंसाफ जबकि रास्ते को लेकर रास्ता बंद करने से एक बेल की भी मौत हो गई जहां पर किसान द्वारा बड़ी  मशक्कत के बाद बेल को अन्य वाहन से लेकर दफनाया गया जबकि वह बैल एक किसान की रोजी-रोटी थी आखिर कौन करेगा इन किसानों के साथ इंसाफ अब देखना यह है कि जहां एक तरफ शासन प्रशासन शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटा रहा है क्या हटे गा इस गांव में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण और फिर मिलेगा रास्ते को लेकर ग्रामीण जनों को इंसाफ या फिर ऐसे ही लंबे समय तक चलता रहेगा आवेदन का सिलसिला वही ग्राम पंचायत पंचेवा पटवारी राजेश पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है जो पूर्व में तहसीलदार रहे हैं उन्होंने भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया और पंचनामा बनाया है और अभी वर्तमान में जो तहसीलदार हैं उनके द्वारा भी निरीक्षण किया गया है एवं पंचनामा बनाया गया है साक्ष्य के लिए फाइल रखी गई है बाकी जो न्यायालय का आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा ब्यूरो रिपोर्ट ओनली टुडे न्यूज

Post a Comment

0 Comments