घटना का संक्षिप्त विवरण फरियादिया जाहिदा पति शाकिर भुजी निवासी मुल्तानपुरा की नाबालिग बालिका उम्र 13 साल के गुम होने की सुचना पर थाना वायडी नगर मन्दसौर पर धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीब्ध कर विवेचना में लिया गया। श्रीमान सुनिल पाण्डे पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर के द्वारा चलाये जा रहे अपृहत नाबालिग बालक/ बालिका दस्याबी के विशेष अभियान के अन्तर्गत श्रीमान के निर्देश पर कार्यवाही करते एवं डॉ अमित वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री परमाल सिंह मेहरा नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा श्री जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी वायडी.नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि सुनील कुमार जाटव चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा व सउनि प्रदीप मिश्रा एवं टीम द्वारा फरियादिया की अपृहत नाबालिग बालिका उम्र 13 साल की दस्तयाबी हेतु लगातार प्रयास करते हुए हर सम्भावीत स्थान पर दबिश देकर अपृहत नाबालिग बालिका के दस्तयाबी हेतु प्रयास किए गये जो अथक प्रयासो तथा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपृहत बालिका को 48 में दस्तयाब किया गया पुलिस टीम उनि सुनील कुमार चौकी प्रभारी मुल्तानपुरा, उनि नितिन कुमावत,उनि लक्ष्मी सिसोदिया.सउनि प्रदीप मिश्रा, प्रआर 111 धीरेंद्र सोलंकी, प्रआर 523 गजेन्द्र सिंह , आर 367 कमलपाल सिह, आर 24 बाबुलाल भाभर, आर 346 शिवलाल कुमावत, आर 586 राकेश मईडा, मआर 278 रीना चौधरी की महत्वपुर्ण भुमिका रही।
0 Comments