मंदसौर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सुनील कुमार पाण्डेय द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने सम्बंधी दिये गये निर्देषों के तारतम्य में डा0 अमित वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री परमालसिंह मेहरा नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्षन में पुलिस थाना कोतवाली द्वारा दिनांक 17-12-2021 को मंदसौर बालागंज निवासी तस्कर को रंगे हांथों पकडा जाकर 200 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त की गई है। पुलिस थाना कोतवाली द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी राहुल पिता राकेष योगीनाथ 22 साल निवासी दत्त मंदिर रोड मंदसौर को अवैध मादक पदार्थ 200 ग्राम स्मैक सहित रेल्वे स्टेषन के नजदीक टूटा हुआ सुलभ काम्पलेक्स के सामने गिरफ्तार किया गया है। आरोपीं से अवैध मादक पदार्थ स्मैक के स्त्रोत के सम्बंध में पूछताछ करते बताया है कि यह स्मैक अपने आरोपी साथी पवन नाई निवासी लालघाटी रोड मंदसौर के साथ गांव बागलिया के षब्बीर पिता गफुर अजमेरी से लेकर आया था तथा अपने साथी पवन के साथ भीलवाडा निवासी आसिफ पिता पीर मोहम्मद शाह निवासी भुवानी नगर भीलवाडा को देने जा रहा था। आरोपीं से जप्त मादक पदार्थ स्मैक के सम्बंध में थाना कोतवाली मंदसौर पर अपराध क्रमांक 850/2021 धारा 8/21,29 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। तथा फरार आरोपीगणों की तलाश की जा रही है गिरफ्तारशुदा आरोपी का नामः.1-राहुल पिता राकेष योगीनाथ उम्र 22 साल निवासी दत्त मंदिर रोड बालागंज मंदसौर फरार आरोपी के नामः- 1- पवन नाई निवासी लालघाटी रोड मंदसौर 2- षब्बीर पिता गफुर अजमेरी नि0 ग्राम बागलिया 3- आसिफ पिता पीर मोहम्मद षाह निवासी भुवानी नगर भीलवाडा राजस्थान। जप्तषुदा मश्रुकाः- 200 ग्राम स्मैक एक ओप्पो कंपनी का एंड्रायड मोबाईल फोन कीमती 2 लाख रूपये सराहनीय कार्यः. निरीक्षक अमित सोनी थाना प्रभारी कोतवाली मंदसौर एवं टीम में उप निरीक्षक जितेन्द्रसिंह चैlहान सउनि सुरजसिंह परमार आरक्षक चालक रोहित चाकरे एवं आरक्षक 655 लालुराम मेघवाल एवं प्रायव्हेट कम्प्युटर आपरेटर महेष सोनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments