रावटी थाना क्षेत्र के धोलावाड़ के पास हत्या कर शव फेंके जाने के मामले का खुलासा हो गया है। मृतक वालचंद्र डोडियार की हत्या उसकी प्रेमिका के पति ने कर शव धोलावाड़ के पास जंगल में फेंक दिया था। मामले का खुलासा करते हुए एसपी गौरव तिवारी ने बताया कि मृतक वालचंद्र का प्रेम संबंध भूरीघाटी निवासी एक महिला से था। जिससे मिलने के लिए वह रात भूरीघाटी गया था। प्रेमिका के पति राजेश महिला को अवैध संबंधों की जानकारी लगने पर उसने दराते से वार कर उसकी हत्या कर दी थी। जिसके बाद अपने पड़ोसी विकास महिला और गांव के ही एक नाबालिक लड़के की मदद से मृतक के शव, को मोटरसाइकिल और मोबाइल को घटनास्थल के से 25 किलोमीटर दूर धोलावाड़ के पास फेंक दिया था गिरफ्तार आरोपी राजेश ने पुलिस को बताया कि रविवार रात 8:00 बजे वालचंद उसकी पत्नी से मिलने भूरीघाटी आया था। जहां पकड़े जाने पर दोनों के बीच विवाद हुआ और जिसमें राजेश ने दराते से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद मृतक के शव और मोटरसाइकिल को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने पड़ोसी विकास महिला की मदद ली। भूरीघाटी से करीब 25 किलोमीटर दूर धोलावाड़ के जंगल में मृतक के शव और मोटरसाइकिल को फेंक कर । गांव के ही एक नाबालिक अपचारी को मोटरसाइकिल लेकर बुलाया और उसके साथ वापस घर लौट गए। मृतक वालचंद का मोबाइल राजेश ने बाल अपचारी को ठिकाने लगाने के लिए दिया। जिसे उसने तोड़ कर भूरीघाटी क्षेत्र में ही फेंक दिया फिलहाल रावटी थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयुक्त हथियार और मृतक का मोबाइल भी पुलिस ने जप्त किया है ब्यूरो रिपोर्ट ओनली टुडे न्यूज
0 Comments