Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

माह के तीसरे सोमवार को सेवानिवृत्‍तों को पीपीओ प्रदान किये जायेगे श्री अग्रवाल कलेक्‍टर ने किया सेवानिवृत्‍त अधिकारी-कर्मचारियों का सम्‍मान


नीमच 22 अक्‍टूबर 2021, जिले में प्रतिमाह सेवानिवृत्‍त होने वाले शासकीय सेवकों को प्रत्‍येक माह के तीसरे सोमवार को सेवानिवृत्‍तों को पीपीओ प्रदान किए जायेगें। यह बात कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने सोमवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में अक्‍टूबर माह में सेवानिवृत्‍त हुए शासकीय सेवकों का सम्‍मान करते हुए कही। इस मौके पर सहायक कलेक्‍टर श्री हिमांशु जैन, जिला पेंशन अधिकारी श्री एलएन चौहान, पेंशनर्स संघ के श्री एमएम जाधवएवं श्री राधेश्‍याम पुरोहित व पेशनर्स संघ के सदस्‍यगण उपस्थित थे इस सम्‍मान समारोह में कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने सेवानिवृत्‍त सीएमएचओं डॉ.महेश मालवीय सहित चार सेवा निवृत्‍त शासकीय सेवकों को शाल एंव श्रीफल भेंटकर सम्‍मानित किया और उन्‍हे (पीपीओ) पेंशन भुगतान स्‍वीकृति आदेश प्रदान किए।

Post a Comment

0 Comments