मन्दसौर/भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी सीएम राईज योजना के तहत प्रथम चरण के तहत चयनित हुए 275 विद्यालयों की सूची सोमवार को जारी हो गई। इनमें मंदसौर जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम साबाखेड़ा में भी सीएम राइस योजना के स्कूल की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत साबाखेड़ा में सीएम राइज स्कूल खोला जाएगा। मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री इंदरसिंह परमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई-शुभकामनाएं दी है। संसाधनों से सर्वसुविधायुक्त होगा विद्यालय, पूर्व में कर चुके हैं पूरी तैयारी वरिष्ठ विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि साबाखेड़ा में सीएम राइज स्कूल खोले जाने के हमारे चयन के पीछे अनेक कारण हैं। एक तो यह गांव जिला मुख्यालय से मात्र 5 से 7 किलोमीटर की दूरी पर है, ऐसे में मेघदूत नगर, यश नगर, अयोध्या बस्ती, जग्गाखेड़ी, संजीत मार्ग की कॉलोनियों के मध्यमवर्गीय एवं गरीब वर्ग के बच्चे भी इस विद्यालय का लाभ ले पाएंगे। इसके अलावा साबाखेड़ा एवं आसपास के करीब दो दर्जन गांवों को इस विद्यालय का लाभ मिलेगा। तत्कालीन कलेक्टर श्री मनोज पुष्प के साथ हमने स्थल अवलोकन भी कर लिया था। इस विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों की सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, भव्य भवन निर्माण किया जाएगा। स्कूल बस की सुविधा होने से स्कूल बस के माध्यम से बच्चों को लाया, ले जाया जाएगा। इतना ही नहीं एजुकेशन का लेवल उच्चतम रहे इसके लिए शिक्षकों को स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी और शिक्षकों का चयन होगा। इस विद्यालय की जबरदस्त उपयोगिता आगामी वर्षों में ही सिद्ध होगी। वर्तमान में ही करीब 600 के आसपास एडमिशन इस विद्यालय के लिए आ चुके हैं। विधायक श्री सिसोदिया ने कहा कि इस योजना के तहत खोले जाने वाले स्कूलों के प्रथम चरण में ही मंदसौर विधानसभा को यह बड़ी सौगात मिलने से जिला मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्र दोनों को लाभ मिले ऐसे स्थल का चयन किया गया है
0 Comments