मंदसौर पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें जिले के थाना प्रभारियों, पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं अन्य सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। इस दौरान श्री मान सुनील कुमार पांडेय पुलिस अधीक्षक मंदसौर भी उपस्थित रहे। शिविर में आंख, कान, गला रोग, हृदय, श्वास संबंधी रोग, मानसिक रोग, नेत्र रोग एवं मोटापा संबंधी समस्याओं का परीक्षण किया जाकर आवश्यक दवाएं दी गईं। आगामी दिनों थाना/अनुभाग स्तर पर भी इसी प्रकार स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये जावेंगे।
0 Comments