Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

श्रीनाथ जी की तस्वीर भेंट मुख्यमंत्री का आभार माना, मेडिकल कॉलेज भूमिपूजन का दिया निमंत्रण


मनासा/ नीमच मेडिकल कॉलेज के लिए  कनावटी के पास 97 हजार 452 वर्गमीटर भूमि आंवटित की गई। इस पर भोपाल प्रवास के दौरान आज मनासा विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू व नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार जी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी से भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया और आभार माना। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को भगवान श्रीनाथ जी की तस्वीर भेंट की और शीघ्र नीमच पहुँच मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन का निमंत्रण दिया नगर पालिका नीमच ने महू नसीराबाद रोड पर कनावटी के पास खाली पड़ी 97 हजार 452 वर्ग मीटर भूमि चिकित्सा शिक्षा विभाग को देने का संकल्प पारित किया। यह संकल्प मात्र 1 रुपए में पारित किया गया। जिस पर 9 नवम्बर को शिवराज केबिनेट ने अपनी मोहर लगाई। कैबिनेट बैठक में मेडिकल कॉलेज भूमि आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। नीमच विधायक श्री परिहार ओर मनासा विधायक श्री मारू 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की जंयती पर भोपाल में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में होने वाले जन जाती गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने पहुचे थे। यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंगलवार को भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से भेंट करने पहुचे यहां उन्होंने मेडिकल कॉलेज भूमि आंवटन के लिए धन्यवाद दिया और जिले वासियों को ओर से मुख्यमंत्री और पूरी केबिनेट का आभार माना। इस अवसर पर श्री मारू व परिहार ने मुख्यमंत्री को श्रीनाथ जी की तस्वीर भेंट के जिले में  संचालित विभिन्न विकासकार्यो की जानकारी दी। साथ ही मेडिकल कॉलेज के भूमिपूजन के लिए नीमच आने का निमंत्रण दिया।इस अवसर पर नीलेश पाटीदार, आनंद श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments