26 नवंबर संविधान दिवस के उपलक्ष में शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया और शपथ दिलाई गई इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एम. एल. धाकड़ ,डॉ. अनिल जैन, रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी अरुण कुमार चौरसिया सहायक प्राध्यापक स्मिता रावत, आशा पटेल, सुनीता जैन, शोभा चौरसिया, सुमित मेडा सुशील मेईडा, पंकज चौहान, सुदेश कलम एवं स्वयंसेवक समीर मंसूरी पिता ख्वाजा हुसैन मंसूरी तुफानसिंह धनगर, मनोज राव, गोविंद भाटी, प्रमोद राठौर, समीर मंसूरी, अरूण , स्वयंसेविका फरजाना मंसूरी, कुसुम बसेर , नैना राठौर, कृष्णा धनगर, अंतिम सेन, वर्षा नागदा आदि स्वयंसेवक एवं कालेज के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
0 Comments