Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

मंदसौर जिले की दलौदा मंडी के एक व्यापारी के साथ दिनदहाड़े लूट, पल्सर बाइक से आए बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम


मंदसौर जिले की दलौदा मंडी के एक व्यापारी के साथ दिनदहाड़े लूट हुई है। मंडी व्यापारी से हुई लूट की सूचना मिलते ही टीआई सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मामले में जांच की जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार रूद्र ट्रेडर्स का मुनीम बैंक ऑफ इंडिया से डेढ़ लाख रुपए लेकर मंडी जा रहा था। इसी दौरान बैंक से ही दो पहिया वाहन पल्सर पर दो लड़के पीछे लगे। मंडी आते-आते उन्होंने छीनाझपटी की। इस दौरान प्लास्टिक की थैली फट गई और 1 लाख रूपये नीचे गिर गए। नीचे गिरे 1 लाख में से 50 हजार रूपये बदमाशों के हाथ लग गए और वह रूपये लेकर एलजी की तरफ फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची है। मामले की तस्दीक की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। रूद्र ट्रेडर्स के मालिक का नाम हरीश पाटीदार निवासी मजेसरा बताया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments