Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

भोपाल को देश के प्रमुख शहरों की विमान सेवाओं से जोड़ने की मांग केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले राजस्व परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत प्रदेश के विकास हेतु हवाई सेवाओं के विस्तार का किया अनुरोध


भोपाल प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलकर मध्यप्रदेश के विकास के लिए हवाई सेवाओं के विस्तार का अनुरोध किया है। इस हेतु श्री राजपूत ने श्री सिंधिया को उनकी अध्यक्षता में 19 नवम्बर को नई दिल्ली में हुई बैठक का हवाला देते हुए हवाई सेवाओं के विस्तार से सम्बंधित एक मांग पत्र भी सौंपा। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को सौंपे मांग पत्र में उल्लेख किया है कि भोपाल से नई दिल्ली के लिए एयर इंडिया की वर्तमान में रात्रि में सप्ताह में 3 दिन संचालित विमान सेवाओं को पूर्व अनुसार 5 दिन किया जाए, रीवा क्षेत्र से भोपाल के लिए विमान सेवाओं की बढ़ती मांग के अनुसार भोपाल से रीवा और रीवा से भोपाल के लिए विमान सेवा प्रारंभ करने, वर्तमान में जबलपुर से भोपाल के लिए कोई विमान सेवा संचालित नहीं है, इसलिए भोपाल से जबलपुर और जबलपुर से भोपाल के लिए विमान सेवा शुरू करने, भोपाल से ग्वालियर एवं ग्वालियर से भोपाल के लिए विमान सेवा  संचालित करने का अनुरोध किया है भोपाल को देश-विदेश से जोड़ने की जरूरत :केंद्रीय मंत्री श्री सिंधिया को सौंपे मांग पत्र में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने अनुरोध किया है कि भोपाल मध्यप्रदेश की राजधानी है। यहां से देश-विदेश के विभिन्न स्थानों के लिए उड़ानें शुरू करने की आवश्यकता है। इसी अनुक्रम में भोपाल से जयपुर, लखनऊ, अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे एवं गोवा के लिए सीधी विमान सेवा संचालित की जा सकती है। इसके अलावा मध्यप्रदेश के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो में दिल्ली, मुंबई, वाराणसी से अभी कोई विमान सुविधा उपलब्ध नहीं है, सरकार इसे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने का विचार कर रही है। सीधे विमान सेवा नहीं होने से यहां आने वाले पर्यटकों को परेशानी हो रही है। इसलिए खजुराहो को भोपाल सहित देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने हेतु विमान सेवा शीघ्र प्रारंभ की जाए। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम में जबलपुर, ग्वालियर में संचालित विमान सेवाएं एवं रीवा से संचालित होने जा रही विमान सेवाओं को ध्यान में रखकर भोपाल एयरपोर्ट को आरसीएस एयरपोर्ट घोषित किया जाए एवं ज्यादा से ज्यादा उड़ानें संचालित की जाएं। मांग पत्र में श्री राजपूत ने उल्लेख किया है कि आपने भोपाल एयरपोर्ट पर कार्बो हब बनवा दिया है, इसका जल्दी से जल्दी उपयोग शुरू हो सके इसके लिए सम्बंधितों को उचित निर्देश प्रदान करें। भोपाल एयरपोर्ट पर मेंटेनेंस, रिपेयर और आवर हाल की व्यवस्था हेतु टेंडर जारी किए गए हैं, इस हेतु सम्बन्धितों को यह व्यवस्था शीघ्र प्रारंभ करने हेतु उचित निर्देश प्रदान करें शिर्डी के लिए विमान सेवा पुनः प्रारम्भ की जाए :श्री राजपूत ने उल्लेख किया है कि इंदौर से दुबई हेतु विमान सेवा वर्तमान में सप्ताह में 1 दिन संचालित है, इस रूट पर प्रतिदिन विमान सेवा संचालित की जाए, इसके अलावा पूर्व में भोपाल से शिरडी के लिए विमान सेवा उपलब्ध थी, जो वर्तमान में बंद हो गई है। इसमें श्रद्धालुओं को असुविधा हो रही है। श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत भोपाल से शिर्डी एवं शिर्डी से भोपाल के लिए विमान सेवा प्रारंभ की जाए दिल्ली-मुम्बई के लिए उड़ानों की संख्या में वृद्धि का अनुरोध मांग पत्र में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने उल्लेख किया है कि दिल्ली में आयोजित एक बैठक में आपके द्वारा कहा गया था कि मध्यप्रदेश के हर जिले में हेलीपैड बनाए जाएंगे, इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जल्द से जल्द चर्चा करने का आग्रह किया गया है। इसके अलावा श्री राजपूत ने नागरिक विमानन मंत्री श्री सिंधिया को विशेष रूप से इस बात पर ध्यान दिलाया है कि भोपाल से संचालित हवाई ट्रैफिक अत्यधिक व्यस्त चल रहा है, जिसके कारण दिल्ली और मुंबई के लिए संचालित एयर इंडिया की सुबह 5:30 बजे की उड़ान एकदम भरी रहती है, जिससे कई यात्रियों को एक भी सीट नहीं मिल पाती। इस को ध्यान में रखते हुए दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानों की संख्या में वृद्धि का अनुरोध किया है। नागरिक विमानन मंत्री जोतिरादित्य सिंधिया ने राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर गम्भीरता से विचार करते हुए हवाई सेवाओं के विस्तार की कार्रवाई जल्द की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments