Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

महिला जेल प्रहरी के घर दिनदहाड़े चोरी, ताले तोड़ लाखों का सामान ले गए, ड्यूटी से लोटी महिला कर्मी तो वारदात का पता चला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए बदमाश नगदी सहित जेवर लगभग 150000 की चोरी की वारदात को अंजाम दिया चोरों ने

भैरवगढ़ थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने जानकारी देते हुए बताया जेल में पदस्थ महिला जेल कर्मी कांताबाई जेल में टेलीफोन रिसीव करने का कार्य करती है शुभम उनकी ड्यूटी लगी हुई थी उसके दौरान ड्यूटी समाप्त कर भैरवगढ़ मंदिर रोड पर बने परिसर में अपने रूम पर पहुंची तब उनके मकान के ताले टूटे मिले जेल महिला कर्मी ने अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ मिला और उसमें से 20000 नगद एवं जेवर गायब थे लेकिन चोरी करने वाले चोरों का फुटेज सीसी फुटेज कैमरे में कैद हो चुके हैं जेल प्रहरी कांताबाई यह कहने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है इधर जेल सुप्रिडेंट श्रीमती उषा राज का कहना है जेल परिसर में चोरी होना बड़ी बात है जल्दी ही बदमाशों को पुलिस पकड़ लेगी सूचना पर भैरवगढ़ पुलिस डॉग स्कॉट और फिंगर प्रिंट इस पद को लेकर मौके पर पहुंच गए थे वारदात करते हुए आरोपी सीसी फुटेज कैमरे में कैद हो चुके हैं

Post a Comment

0 Comments