Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच में आत्महत्या करने के लिए बड़े तालाब की दीवाल से कूदने जा रहा था व्यक्ति डायल 100 स्टाफ ने तत्काल मौके पर पहुँचकर बचाया


 नीमच   जिला नीमच के थाना रामपुरा के अंतर्गत बड़े तालाब की दीवाल पर एक व्यक्ति आत्महत्या के उदेश्य से कूदने की कोशिश कर रहा था । लोगों द्वारा उसको देखे जाने पर इसकी सूचना डायल-100 सेवा को कॉल कर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में दी गई । सूचना दिनाँक 31-10-2021 की है । उक्त सूचना प्राप्ति पर नीमच जिले के डायल-100 वाहन क्र. 12 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात सउनि अब्दुल अलीम और पायलेट मोहम्मद रिजवान ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि 40 वर्षीय व्यक्ति अज्ञातकारणों से आत्महत्या के उदेश्य से बड़े तालाब की दीवाल पर खड़ा हुआ था जिसे डायल-100 स्टाफ द्वारा समझाइश देकर नीचे उतारा एवं एफ.आर.व्ही. वाहन से व्यक्ति को लेकर घर पहुँचे जहाँ परिवार के सदस्यों को समझाइश दी गयी।अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments