मंदसौर श्री सुनील कुमार पाण्डेय पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर द्वारा अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने के निर्देश पर कार्यवाही करते एवं डॉ अमित वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री परमाल सिंह मेहरा नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर के मार्गदर्शन तथा श्री जितेन्द्र पाठक थाना प्रभारी वायडी. नगर के कुशल नेतृत्व मे उनि विनय बुंदेला थाना वायडी नगर द्वारा मुखबीर सुचना पर कार्यवाही करेत हुए हमारह फोर्स के साथ हाकी ग्राऊण्ड के सामने 500 क्वार्टर के पास मोटरसाईकिल से आते 01 व्यक्ति, जो मोटरसाईकिल पर दोनो तरफ सफेद बोरी मे कुछ लटकाये हुए था जिसे हमराह स्टाफ तथा पँचानो की मदद से रोका गया जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबँदी कर पकडा गया तथा नाम पता पुछा गया जो अपना नाम योगेश पिता बाबुलाल पोरवाल उम्र 22 साल निवासी भारतीय शिक्षा मँदीर के सामने 500 क्वार्टर वायडीनगर मँदसौर बताया तथा मोटरसाईकिल की सीट पर रखी पेटी तथा दोनो तरफ लटकी हुई बोरी मे क्या है पुछने पर कोई सँतोषजनक उत्तर नही दे सका । सँदेह पर पेटी को खोलकर देखने पर उनमे शराब के पाव होना पाये गये जो कुल दोनो लटकी हुई बोरियो मे 03-03 पेटियाँ तथा सीट पर 01 पेटी होनी पाया गया जिसके संबंध मे योगेश से अनुज्ञप्ति चाही गई जो कोई दस्तावेज पेश नही कर सका जो आरोपी की मोटरसाईकल क्र. MP14MQ 8890 तथा आरोपी के कब्जे से 07 नग देशी मदिरा प्लेन प्रिँस कम्पनी की, हीरो एच.एफ.डीलक्स क्र. MP14MQ 8890 विधीवत् जप्त कर कार्यवाही की गयी। आरोपी उक्त शराब जनकूपूरा थाना कोतवाली मंदसौर निवासी नितिन दासानी एवं रितिक रंगोटा को देने जाने वाला था।
जप्तशुदा मश्रुका 1. अवैध शराब 07 पेटी देशी मदिरा प्लेन प्रिंस किमती 33600 रुपये 2. हिरो एच.एफ. डीलक्स क्रमांक MP 14 MQ 8890 किमती 50000 रुपये गिरफ्तार आरोपी 1. योगेश पिता बाबुलाल पोरवाल उम्र 22 साल निवासी भारतीय शिक्षा मँदीर के सामने 500 क्वार्टर वायडीनगर मँदसौर 2. नितीन उर्फ भरत पिता परमानंद दासानी नि. जनकुपुरा नरसिंहघाट गली थाना कोतवाली मंदसौर 3. रितीक पिता प्रकाश रंगोटा नि. जनकुपुरा धनकुट्टा गली थाना कोतवाली मंदसौर फरार आरोपी का नामः 1. लाईसेंसी नवीन माली नि. ग्राम भुवासिया जिला प्रतापगढ राज.
पुलिस टीम निरीक्षक जितेन्द्र पाठक, उनि. विनय बुंदेला, प्रआर. 98 मंगल सिंह, प्रआर 230 नरेन्द्र सावसिया, आर. 253 नारायण डाबी, आर. 92 विनोद, आऱ 324 विनय सेन का सराहनीय योगदान रहा ।
0 Comments