Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

MP NEWS : उप चुनाव से पहले कांग्रेस को अपना घर बचाने की चिंता, क्या अभी और होगा दलबदल!


भोपाल. 30 अक्टूबर को होने वाले 4 सीटों के उपचुनाव (MP by Election) से पहले बड़ा झटका झेलने वाली कांग्रेस पार्टी अब अलर्ट मोड पर है. खरगोन के बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला के दल बदल कर बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने उपचुनाव के आखिरी 72 घंटों के लिए अब नया प्लान तैयार किया है. उसने बूथ स्तर पर मॉनिटरिंग बढ़ा दी है. पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) खुद बूथ स्तर पर निगरानी रख रहे हैं.कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा पार्टी पूरी तरह सतर्क है. आखिरी दौर में चुनाव को प्रभावित करने की बीजेपी की कोशिशों को रोकने के लिए दमोह की तरह पार्टी कार्यकर्ताओं को अलग किया गया है. दमोह चुनाव के दौरान भी पैसे बांटने के मामलों पर नजर रखी गई थी और दमोह में कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी. ये भी पढ़ें- आश्रम 3 के बाद अब उज्जैन में अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 की शूटिंग पर विवाद 4 सीटों के उपचुनाव में भी आखिरी दौर में वोटरों खिसक न पाएं इस पर कांग्रेस की पूरी नजर है. वोटिंग के दिन हर चरण पूरा होने पर पार्टी सर्टिफिकेट लेने के बाद ही दूसरा चरण शुरू करने पर सहमति देगी.आखिरी दौर में क्यों पिछड़ती है कांग्रेस उप चुनाव की तैयारियों में लगे पूर्व सीएम कमलनाथ ने पहले ही कहा था कांग्रेस हर चुनाव उपचुनाव में पहले बीजेपी से आगे निकलती हुई नजर आती है लेकिन आखिरी दौर के चुनाव में कांग्रेस पिछड़ जाती है. आखिरी दौर में खुद को मजबूत रखने पर ही पार्टी को फोकस रखना है. लेकिन आखिरी दौर के चुनाव प्रचार में बीजेपी ने कांग्रेस को एक और झटका देकर उसकी सतर्कता की हवा निकाल दी है. बड़वाह से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला दल बदल कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं. यह कांग्रेस की बड़ी चूक उभरकर सामने आई है.क्या अभी और होगा दलबदल वही प्रदेश के मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा जो भी बीजेपी के विचारों से मेल खाता है उसका पार्टी में स्वागत है. उन्होंने ने यह कहकर कांग्रेस की धड़कन को तेज कर दिया है कि अभी कुछ और कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments