नीमच। जय श्री गणेश बस ओवरलोड और बिना परमिट से जिले के बाहर यात्रियों की जान की परवाह नहीं करते हुए आसानी से रोड़ पर दौड़ती हैं.मगर नीमच जिले में कोई भी जय श्री गणेश की बसे रोक कर कार्रवाई करने में असफल नजर आते हैं.जय श्री गणेश की बसों में आरटीओ विभाग और अन्य विभागों की कार्रवाई सिर्फ नाम मात्र ही रहती है.जिले में नवागत आरटीओ ने दस्तक दी है.जो बहुत इमानदारी में जाने जाते हैं.ऐसे में नीमच जिले में दौड़ती हुई ओवरलोड बसों के ऊपर क्या कोई ठोस कार्रवाई होगी.या फिर पूर्व में आरटीओ कार्यालय में जो भी बस संचालक और खासकर ओवरलोड बस जय श्री गणेश पर अपनी खास कृपा बनाई रखी है.ऐसे में प्रशासन को चुनौती देते हुए बस ओवरलोड होकर कलेक्टर कार्यालय,पुलिस अधीक्षक कार्यालय,आरटीओ कार्यालय के समीप न्ययालय के बाहर से बैखोफ होकर निकलती है.जो सब पूर्व में रहे आरटीओ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं.अब नवागत आरटीओ अगर जय श्री गणेश बसों में ओवरलोड और बिना परमिट से दौड़ती बसों पर अपना शिकंजा कसे तो हजारों यात्रियों की जान बच सकती है.नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं। जान की परवाह नहीं करते हुए आसानी से रोड़ पर दौड़ती हैं.पर विडंबना यह रहती है नीमच जिले में कोई भी जय श्री गणेश की बसे रोक कर कार्रवाई करने में असफल नजर आते हैं.जय श्री गणेश की बसों में आरटीओ विभाग और अन्य विभागों की कार्रवाई सिर्फ नाम मात्र ही रहती है.जिले में नवागत आरटीओ ने दस्तक दी है.जो बहुत इमानदारी में जाने जाते हैं.ऐसे में नीमच जिले में दौड़ती हुई ओवरलोड बसों के ऊपर क्या कोई ठोस कार्रवाई होगी.या फिर पूर्व में आरटीओ कार्यालय में जो भी बस संचालक और खासकर ओवरलोड बस जय श्री गणेश पर अपनी खास कृपा बनाई रखी है.ऐसे में प्रशासन को चुनौती देते हुए बस ओवरलोड होकर कलेक्टर कार्यालय,पुलिस अधीक्षक कार्यालय,आरटीओ कार्यालय के समीप न्ययालय के बाहर से बैखोफ होकर निकलती है.जो सब पूर्व में रहे आरटीओ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती हैं.अब नवागत आरटीओ अगर जय श्री गणेश बसों में ओवरलोड और बिना परमिट से दौड़ती बसों पर अपना शिकंजा कसे तो हजारों यात्रियों की जान बच सकती है.नही तो कोई बड़ा हादसा हो सकता हैं।
0 Comments