चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार क्षेत्र में एक खेत थानाधिकारी मीणा ने बताया कि एकलिंगपुरा उर्फ घोसीखेड़ा गांव से थोड़ा पहले उदयराम पुत्र गिरधारी जाट निवासी एकलिंगपुरा के खेत में एक सफेद रंग की स्कार्पियो कार खड़ी थी। उसी के पीछे दूसरी ग्रे रंग की स्कार्पियो बिना नंबर की कार खड़ी कर रखी थी। मुखबिर की सूचना पर जब गंगरार थाना पुलिस एकलिंगपुरा पहुंची तो वहां पर उदयराम पुत्र गिरधारी जाट के खेत पर ज्वार की फसल और और मेड की आड़ में आगे-पीछे दो स्कॉर्पियो कार खड़ी हुई मिली। ग्रे-रंग की बिना नंबरी स्कॉर्पियो कार की तलाशी में 22 प्लास्टिक के कट्टों में डोडाचूरा मिला। वजन किया गया तो 414 किलो डोडाचूरा मिला। स्कॉर्पियो कार की डेक्स बोर्ड में तीन जिंदा कारतूस भी मिले।डोडाचूरा की अनुमानित कीमत 20 लाख डोडाचूरा की अनुमानित लागत 20 लाख रुपए बताई जा रही है। मौके पर पुलिस ने डोडाचूरा, कारतूस और दोनों स्कॉर्पियो कार को जब्त कर लिया है। पुलिस ने खेत मालिक को ढूंढने की कोशिश की लेकिन आसपास कहीं भी पता नहीं चला। इसके साथ तस्करों की भी कोई खबर नहीं है। ऐसे में गंगरार पुलिस ने आसपास नाकाबंदी कर तलाश शुरू कर दी। थाना अधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल के आदेश पर और एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह देवल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
0 Comments