नीमच। पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दरसिंह कनेश, अनुविभागीय अधिकारी अजीत तिवारी, थाना प्रभारी राजेशसिंह चौहान के दिशा निर्देशन में नशा उन्मुलन एंव अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत चौकी प्रभारी रामपालसिंह राठौर के कुशल नेतृत्व में सउनि लक्ष्मणसिंह चौहान व सरवानिया महाराज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 31.10.2021 को मुखबिर सुचना पर तत्परतापुर्वक कार्यवाही करते हुए रूपपुरा – आकली फंटा, मोरवन रोड पर घेराबंदी कर एक ईको मारूति आरजे 09 सीए 0813 जिसमें दो व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा 6 काले रंग के प्लास्टिक के कट्टो में 1 क्विंटल 14 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया है एवं एक आरोपी मनोज पिता गोपाल शर्मा उम्र 19 साल निवासी ट्रांसपोर्ट नगर, भीलवाडा, राजस्थान को मौके से गिरफ्तार किया गया व एक आरोपी लाभचंद्र पिता रोडीलाल बंजारा निवासी अरनिया रूण्डी का मौके से भागने में सफल रहा। जो नामजद किया। आरोपियो के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया इनकी रही सराहनीय भूमिका :- चौकी प्रभारी रामपालसिंह राठौर, सउनि लक्ष्मणसिह चौहान, प्रआर. 191 शंभुसिह चौहान, प्रआर. 28 दयाल हाडा, प्र.आर. 256 संजय सौलंकी, आर 467 गजेन्द्रसिंह, आर. 305 लोकपालसिंह, आर. 433पंकज, आर. 480 मनीष गोस्वामी, सै. अजयराज, सै. हरिवल्लभ ।
0 Comments