Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

नीमच। जावद मंडी गेट के सामने आज नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल की कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर सवार महिला और पुरुष गंभीर रूप से घायल का जावद चिकित्सालय में इलाज जारी

नीमच। जावद तहसील मुख्यालय स्थित मंडी गेट के सामने आज नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल की कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर सवार महिला और पुरुष में पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया बाद में कलेक्टर ने मौके से एक निजी वाहन से घायल को चिकित्सालय भेजा जहां पर घायल का इलाज जारी है घायल का नाम लालू राम गायरी बताया जा रहा है। दरअसल 30 सितंबर को जावद कृषि मंडी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा होने वाली है। जिसकी तैयारियों का जायजा लेने जावद तहसील मंडी पहुंचे थे। उनके साथ नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा भी थे। इसी दौरान मंडी में प्रवेश करते समय कार और बाइक की मंडी गेट के सामने ही टक्कर हो गई। वही मामले पर कलेक्टर ने सधा सा जवाब दिया है। प्रत्यक्षदर्शी और बाइक सवार महिला की माने तो कलेक्टर की कार काफी तेज रफ्तार में थी और इस दौरान कार सवार ने उन्हें टक्कर मार दी । बहराल घायल का जावद चिकित्सालय में इलाज जारी है घायल के चेहरे सहित कुछ अन्य जगह पर चोट आई है ।

Post a Comment

0 Comments