Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

ग्राम ताल के पास तेज रफ्तार ट्रक फिर पलटा, कोई जनहानि नहीं, कलेक्टर के आदेश के बावजूद नहीं लगा संकेतक


सिंगोली :- तहसील मुख्यालय से करीब 11 किलोमीटर दूर नीमच- सिंगोली सड़क मार्ग स्थित ताल नदी के पास तीव्र मोड़ पर बुधवार   सुबह करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार आयसर ट्रक असंतुलित होकर पलट गया, ट्रक में चालक सहित दो व्यक्ति सवार थे, दोनों व्यक्तियों मेसे किसी को कोई चोट नहीं लगी। घटना की जानकारी मिलते ही सिंगोली पुलिस भी मौके पर पहुंची, बाद ने जेसीबी और साधनों की सहायता से वाहन को खड़ा करवाया गया। ट्रक चालक ने बताया कि वे बदनावर से मिर्ची भरकर नीमच - सिंगोली के रास्ते जयपुर जा रहे थे, तब ही ताल नदी के पास तेज मोड़ पर ट्रक अचानक पलटी खा गया, ट्रक पलटते ही पास की बंजारा बस्ती निवासी एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्य शंभूलाल बंजारा और अन्य लोग मौके पर पहुंचे तथा चालक सहित दोनों व्यक्तियों को ट्रक में से बाहर निकाला, तथा पुलिस को सूचना दी। बतादे कि मध्यप्रदेश के मालवांचल से गुजरकर राजस्थान   की ओर जाने वाले लोडिंग खासकर जल्दी खराब होने वाले पदार्थों से भरे वाहनों के लिए नीमच - सिंगोली सड़क मार्ग सबसे सहज मार्ग है। ऐसे में इस मार्ग पर बड़ी तादात में वाहन गुजरते हैं, लेकिन तेज गति से चलने वाले वाहनों के लिए बड़ी दिक्कत ताल नदी के पास अंधा मोड़ है जो दुर्घटना का कारण बन जाता है। लोग बताते हैं कि यहां महीने में दो से तीन वाहन दुर्घटनाएं हो जाती है। बीते माह 29 अगस्त को जब कलेक्टर मयंक अग्रवाल यहां आए थे तब भी एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और ग्रामीणों सहित मीडिया ने भी कलेक्टर से वैकल्पिक व्यवस्था करवाने का निवेदन किया था। कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दुर्घटना संभावित स्थल पर संकेतक लगाने को कहा था, लेकिन आज तक न संकेतक लगा और नहीं अधिकारियों ने इस ओर ध्यान दिया।लोग मानते हैं कि समय रहते यदि निराकरण नहीं किया गया तो यहां पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

Post a Comment

0 Comments