नीमच- गुरुवार को 17 वर्षीय नाबालिग पीड़िता परिजनों के साथ थाना केन्ट पहुँची , जिसने शिकायत दर्ज कर बताया कि अर्जुन पिता बाबूलाल माली निवासी लदुना थाना सीतामऊ ने 28 सितम्बर की रात्री में अपने दोस्त के साथ आया था , मोटरसाइकिल से अपने और फिर पीड़िता को अकेला देख घर मे घुस गया और दोस्त को दूर खड़ा कर दिया था , मोटरसाइकिल लेकर ताकि कोई आये तो उसका ध्यान रखे , वही आरोपी ने रेप करने के बाद साथी के साथ मोटरसाइकिल लेकर भाग गया , पुलिस ने पीड़िता के बयान पर से आरोपी अर्जुन माली सहित 1 अन्य साथी के खिलाफ धारा 376, 458, 506, 34, 3/4पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामला जाँच में लिया
0 Comments