Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

ढाई किलों का ट्यूमर निकालने के बाद स्वस्थ हुए श्वान को पहुंचाया उसके गृह ग्राम दीपाखेड़ा ग्रामीणजन हुए खुश, बोले ओम बड़ोदिया ने श्वान को दिया नया जीवन


मन्दसौर। करीब डेढ़ माह पूर्व ग्राम दीपाखेड़ा में एक श्वान को ट्यूमर हो गया था। वह दर्द से कराह रहा था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने गौ आरोग्य सेवा समिति के अध्यक्ष ओम बड़ोदिया को दी। श्री बड़ोदिया करीब 40 कि.मी. दीपाखेड़ा से उस श्वान को मंदसौर लाये और उसका  ट्यूमर का ऑपरेशन करवाया। समिति के प्रयास से इस श्वान के शरीर से करीब ढाई किलो का ट्यूमर निकाला उसके बाद पशु प्रेमी अलका सोमानी के घर पर उसे रखकर उसका पूर्ण उपचार  व लालन पालन किया गया। सोमवार को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उस श्वान को समिति द्वारा माला पहनाकर उसे उसके गृह ग्राम दीपाखेड़ा में ले जाया गया जहां ग्रामवासियों ने स्वागत किया और कहा कि गौ आरोग्य सेवा समिति के ओम बड़ोदिया ने इस श्वान को नया जीवन दिया है। उन्हेांने इसके लिये गौ आरोग्य सेवा समिति की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। दीपाखेड़ा में कालू प्रजापत द्वारा इस श्वान को अपने घर पर रखा जाएगा। कालू प्रजापत ने श्वान की जिम्मेदारी ली तथा खुशी जाहिर की श्री बड़ोदिया ने बताया कि इसी तरह मंदसौर के धानमण्डी स्थित पतासी गली में एक श्वान  भी जो एक पैर से अपंग था तथा उसे भी काफी बड़ा ट्यूमर भी हैं। जिसके ऑपरेशन करने और उसकी देखभाल करने का जिम्मा महू के पशु प्रेमी आनन्द यादव ने लिया था। वह श्वान भी अब स्वस्थ और महू में  उसका लालन-पालन श्री यादव द्वारा अच्छे से किया जा रहा है श्री बड़ोदिया ने कहा कि कोई पीड़ित या बीमार जानवर किसी को दिखाई दे तो वह उन्हें मो.नं. 7999778926, 9424034388 पर खबर दे। वह उसका इलाज करने का पूरा प्रयास करेंगे। ओम बड़ोदिया मो.नं. 7999778926

Post a Comment

0 Comments