Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

दलोदा थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार को मिली बड़ी सफलताL


सिंघम ने फिर कर दिखाया एक बड़ा काम एसपी सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशों पर खरे उतरने वाले जांबाज सब इंस्पेक्टर संजीव सिंह परिहार के हत्थे चढ़े चोर थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार ने थाने में दस्तक देते हीअपराधियों पर नकल कसना शुरू कर दी है चोर हो या उचक्के गुंडे हो या बदमाश तस्कर हो या गैंगस्टर सब पर चलेगा सिंघम का चाबुक।पुलिस थाना दलौदा द्वारा 02 बड़ी चोरी की वारदातों का किया खुलासा, आरोपियों के कब्जे से चोरी गया मश्रुका कुल 01 लाख 60 हजार रुपये बरामद, 03 आरोपी गिरफ्तार कार्य का विवरणः- जिला मंदसौर में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु श्री सिद्धार्थ चौधरी, पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये गये निर्देशों के तारतम्य में डॉ0 अमित वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री सौरभ कुमार अनु0 अधिकारी पुलिस मंदसौर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना दलौदा द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत घटित 02 बड़ी चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल मश्रुका 01 लाख 60 हजार रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है घटना के संक्षिप्त विवरण अनुसार, फरियादी कुशालीलाल टेलर निवासी दलौदा ने थाना दलौदा पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 21.08.21 की रात्रि में उसकी दुकान में रखी गेहूं, सोयाबीन, अलसी व मैथी की कुल 27 बोरियां कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है, उक्त रिपोर्ट पर से थाना दलौदा पर अप0 क्र0 327/21 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। इसके अतिरिक्त फरियादी दीपक चौधरी निवासी दलौदा द्वारा थाना दलौदा पर रिपोर्ट किया कि दिनांक 25.08.21 की रात्रि में उसकी दलौदा स्थित दुकान के सामने रखा लोहे का सरिया करीब 07 क्विंटल कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया है, उक्त रिपोर्ट पर से थाना दलौदा पर अप0 क्र0 328/21 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। पुलिस द्वारा उक्त दोनों प्रकरणों में माल-मुल्जिम की पतारसी हेतु टीम गठित की जाकर गहनता से प्रयास किये गये तथा उक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 28.08.21 को मुखबिर सूचना पर आरोपीगण 1-अकरम पिता सिकंदर मेवाती उम्र 24 साल निवासी नई फतेहगढ, 2-शेरू पिता इलियास कुरैशी उम्र 29 साल निवासी अंबिका नगर दलौदा हा0मु0 इंदिरा आवास दलौदा एवं 3-एजाज पिता नाहरू खां मेवाती उम्र 35 साल निवासी इंदिरा आवास दलौदा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उक्त आरोपीगण द्वारा उक्त दोनों चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया, आरोपीगण की निशानदेही से चोरी गया मश्रुका 27 बोरी अनाज एवं 07 क्विंटल लोहे का सरिया कुल कीमती 1,60,000/- रुपये लगभग जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपीगणों से अन्य प्रकरणों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तारशुदा आरोपी का नाम :- 1- अकरम पिता सिकंदर मेवाती उम्र 24 साल निवासी नई फतेहगढ,  2- शेरू पिता इलियास कुरैशी उम्र 29 साल नि0 अंबिका नगर दलौदा हा0मु0 इंद्रा आवास दलौदा  3- एजाज पिता नाहरू खां मेवाती उम्र 35 साल निवासी इंदिरा आवास दलौदा जप्तशुदा मश्रुका :- 27 बोरी अनाज व 07 क्विंटल लोहे का सरिया कीमती 1,60,000 रु0 लगभग।पुलिस टीम :- उक्त कार्यवाही में उनि संजीव परिहार थाना प्रभारी दलौदा, सउनि हरिसिंह झाला, सउनि ओपी राठौर, सउनि नरेन्द्र मकवाना, प्र0आर0 634 नितिन विशनार, प्र0आर0 530 शैलेन्द्रसिंह, प्र0आर0 301 रशीद पठान, आर0 556 पप्पुसिंह, आर0 67 उमंग शर्मा, आर0 19 जितेन्द्र टांक, आर0 295 राकेश, आर0 804 विक्रम, आर0 चालक 517 संदीप पुरोहित, आर0 843 प्रियंका शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments