Header Ads Widget

खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे - हेमंत मेहरा...8319962512

केंट द्वारा टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपर्हत बालिका को दस्तयाब अभियान मुस्कान नाबालिग बालिका दस्तयाब, थाना नीमच केंट पुलिस को मिली सफलता

नीमच पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश व नगर पुलिस अधीक्षक श्री राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थाना नीमच केण्ट निरीक्षक श्री अजय सारवान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियान मुस्कान के तहत अपर्हत बालिका को दस्तयाब कर आरोपी दीपक पिता राधेश्याम चैहान जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम मालाखेडा नीमच सीटी हा0मु0 एकतानगर नीमच सीटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है दिनांक 20.08.21 को फरियादी राजू भाई पिता वरसिंग भाई महुडिया जाति भील उम्र 45 साल निवासी गांव नवाफालिया गरबाडा थाना गरबाडा जिला दाहोद गुजरात हुमु नीमच पुलिस लाईन के पास थाना नीमचकेंट द्वारा पुलिस थाना नीमच केंट पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 18.08.21 को उसकी नाबालिग बालिका को दीपक भील पिता राधेश्याम भीलनि ग्राम मालाखेडा थाना नीमच सीटी बहला फुसलाकर भगा ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना नीमचकेंट पर अपराध क्रमांक 414/21 धारा 363 भादवि का पंजीबद्व किया जाकर नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने हेतु थाना प्रभारी नीमच केंट द्वारा टीम का गठन किया गया।  गठित टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपर्हत बालिका को दस्तयाब करने तथा आरोपी दीपक पिता राधेश्याम चैहान जाति भील उम्र 20 साल निवासी ग्राम मालाखेडा नीमच सीटी हुमु एकतानगर नीमच सीटी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है सराहनीय कार्य उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक श्री अजय सारवान एवं पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments