कलेक्टर नीमच श्री मयंक अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक नीमच श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन में प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर दिनांक 26.08.2021 को कान्हा उर्फ कन्हैयालाल भील की सदोष मानव वध व हत्या के प्रकरण में चिन्हित 08 आरोपियों द्वारा कुल 55,100 वर्ग फीट शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बनाये गये मकानों एवं बाड़ों कीमती 2 करोड़ 98 लाख 50 हजार रूपयें का अवैध निर्माण ध्वस्त करने संबंधी कार्यवाही की गई है। घटना में शामिल आरोपियों द्वारा ग्राम पाटन, जेतलिया एवं सिंगोली में कुल 55,100 वर्ग फीट शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर मकानों एवं बाड़ों को बनाया गया था।’ प्रकरण में चिन्हित 08 आरोपियों में से पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा शेष फरार अन्य आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के प्रयास जारी होकर प्रकरण में विवेचना जारी है प्रकरण में कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल एवं एसपी श्री सुरज कुमार वर्मा द्वारा घटना में मृतक कान्हा उर्फ कन्हैयालाल भील के परिजनों से मुलाकात कर उन्हे हर संभव मदद एवं घटना के आरोपियों के विरूद्व सख्त कार्यवाही का विश्वास दिलाया। मृतक कान्हा उर्फ कन्हैयालाल भील उम्र 45 साल निवासी बान्दा थाना रतनगढ के परिजनों को शासन की और से 4,12,500-चार लाख बारह हजार पाच सो रूपयें की राहत राशि स्वीकृत की गई है।
0 Comments