पुलिस थाना शामगढ़ द्वारा स्टेशन रोड़ पर एसआर ग्रैन मर्चेंट पर डकैती करने करने की योजना बनाते समय पकडे़ गए आरोपियों से पुछताछ की तो आरोपियों द्वारा पुर्व में किए गए अपराधों पर भी जुर्म कबुलनामा किया है 6 मार्च 2021को आऱ.बी.एल फिंसर फायनेंस लिमिटेड शामगढ शाखा के मैनेजर कन्हैयालाल पिता रामचंद्र परिहार जो अपने एक साथी के साथ सुवासरा क्षेत्र से समूह लोन की किश्त का पैसा कलेक्शन कर अपनी मोटर साईकिल से शामगढ आ रहे थे , बैग मोटरसाईकिल की टंकी पर रखा था , उसी दौरान अज्ञात आरोपियों द्वारा रुपयों से भरा बैग चुरा लिया गया , घटना की रिपोर्ट पर से थाना शामगढ़ पर अप0 क्र0 109/21 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।, इसी प्रकार दिनांक 12.05.2021 को बंधन बैंक शाखा शामगढ़ के एजेन्ट फरियादी समीर पिता बाबु खान के साथ ग्राम सगोरिया और दरगाह के बीच अज्ञात आरोपियों द्वारा कलेक्शन के रुपयों से भरा बैग चुराने की घटना कारित की गई , जिसकी रिपोर्ट पर थाना शामगढ़ पर अप0 क्र0 248/21 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया , इसके अलावा दिनांक 27.07.2021 को सगोरिया रोड पर बंधन बैंक शाखा शामगढ़ के कलेक्षन एजेन्ट आकाश माली के साथ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रुपयों से भरा बैग लूटने की घटना कारित की , जिसकी रिपोर्ट पर से थाना शामगढ़ पर अप0 क्र0 399/21 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया , उक्त तीनों प्रकरणों में अज्ञात आरोपीगणों की पतारसी हेतु पुलिस थाना शामगढ़ द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे थे इसी क्रम में दिनांक 20. 08. 2021 को पुलिस थाना शामगढ़ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 5- 6 बदमाश युवक शांतिकुंज के पास बनी सोसायटी के पीछे निर्माणाधीन मकान के पीछे एकान्त में बैठकर डकैती की योजना बना रहे हैं , पुलिस थाना शामगढ़ द्वारा उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 3 पुलिस टीम बनाकर दबिश दी गई , पुलिस टीम द्वारा दबिश के दौरान 4 आरोपियों 1- गुमानसिंह पिता रामसिंह जाति गुर्जर उम्र 29 साल निवासी ग्राम भगोरी, 2- राहुल पिता रामगोपाल जाति बलाई उम्र 21 साल निवासी ग्राम आकली शिवदास, 3 - राहुल पिता कालुराम जाति बलाई उम्र 22 साल निवासी ग्राम खांखरी एवं 4- नरेन्द्रसिंह पिता बालुसिंह जाति सौंधिया राजपूत उम्र 21 साल निवासी ग्राम विशनिया को धर दबोचा तथा आरोपियों के कब्जे से 2 ,12 बोर देशी कट्टे मय 5 जिन्दा राउंड, 1 लोहे की धारदार तलवार, 1 धारदार चाकू तथा 1 सफेद रंग की अल्टो कार क्रमांक एमपी 04 सीएम 1296 व 01 पैषन प्रो मोटरसाईकिल क्र0 आरजे 17 एस 1270 विधिवत जप्त किये जाकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से 02 फरार आरोपियों 1-महेन्द्रसिंह पिता सज्जनसिंह जाति सौंधिया राजपूत निवासी ग्राम निपानिया एवं 2-अर्पितसिंह पिता शिवसिंह जाति सौंधिया राजपूत निवासी ग्राम विष्निया की तलाश जारी है प्रकरण में आरोपीगण के विरुद्ध थाना शामगढ़ पर अपराध क्र0 432/21 धारा 399, 402 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है , प्रकरण में पुलिस द्वारा उक्त गिरफ्तारशुदा आरोपीगण का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लेकर आरोपीगण से हिकमत अमली से पूछताछ किये जाने पर आरोपीगण द्वारा उपरोक्तानुसार बंधन बैंक एवं आरबीएल फिंसर फायनेंस लिमिटेड शामगढ़ एजेण्टों के साथ घटित 2 चोरी एवं 1 लूट की वारदात को भी अंजाम देना स्वीकार किया गया आरोपियों का वारदात का तरीका इस प्रकार है कि राहुल बलाई आकली शिवदास का है , जो बैंक के कर्मचारी कलेक्शन के लिये जाते थे , इन पर राहुल द्वारा रेकी कर ऐजेन्ट ने कितना पैसा कलेक्शन किया है तथा एजेन्ट के आने जाने का समय क्या रहता है , उनके साथ कोई अन्य व्यक्ति तो नहीं है की जानकारी अपने साथियों को देता था , इनमें से एक साथी रोड पर आने-जाने वालां को देखता और रोड खाली होने की सूचना अपने साथी राहुल निवासी खाखरी को देता , जो शामगढ़ में किराए के मकान में अकेला रहता है , उसी के कमरे पर सभी एकत्रित होकर योजना बनाकर वारदातों को अंजाम देते थे , तथा लुटी गई राशि को आपस मे बाँट लेते थे
0 Comments